करो या मरो मैच में साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा, सेमीफाइनल में धांसू एंट्री

Last Updated:March 01, 2025, 20:29 IST
साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंंड को 7 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इंग्लैंड की ओर से रखे गए 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट गंवाकर जीत…और पढ़ें
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बनाई जगह.
हाइलाइट्स
साउथ अफ्रीका ने आखिरी लीग मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी साउथ अफ्रीका ने नंबर वन पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. ग्रुप बी से टॉप पर रहते हुए साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इस टीम से ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इंग्लैंड की ओर से रखे गए 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 29.1 ओवर में 3 विकेट पर 181 रन बनाए. अफगानिस्तान का सेमीफाइल में पहुंचने का सपना टूट गया. वहीं इग्लैंड को लगातार तीसरे मैच में हार मिली.
साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ हर हाल में जीत जरूरी था. इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में 179 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद इंग्लैंड ने रासी वान डर डूसन के नाबाद 72 रन और हेनरिक क्लासेन के 64 रन के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया. चैंपियंस ट्रॉफी की सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो गई हैं. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड और ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम ने अंतिम चार में जगह बनाई.
अंडरटेकर का कैसे पड़ा डेडमैन नाम… 6 बार मरकर हुआ जिंदा, लोटे का क्या था रहस्य
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में मुश्किलों से जूझ रही इंग्लैंड की टीम को 179 रन पर समेट दिया. सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके इंग्लैंड को रन-रेट के आधार पर अफगानिस्तान को क्वालीफाई करने का मौका देने के लिए कम से कम 207 रन से जीत की जरूरत थी. लेकिन वह टूर्नामेंट के सबसे कम स्कोर पर सिमट गई.
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन (39 रन देकर तीन विकेट) ने नई गेंद से तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर कमाल कर दिया. मध्य के ओवरों में वियान मुल्डर (25 रन देकर तीन विकेट) और केशव महाराज (35 रन देकर दो विकेट) ने दबाव बनाया, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने मैच के परिणाम निकले बिना ही नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली.
इंग्लैंड के वनडे कप्तान के रूप में अपने अंतिम मैच में जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन यह दाव उल्टा पड़ गया क्योंकि यानसेन ने शुरुआत में ही कहर बरपा दिया जिससे सातवें ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 37 रन हो गया. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (08) ने यानसेन की उछाल लेती गेंद पर बल्ला छुआ दिया और पवेलियन लौट गए जबकि जेमी स्मिथ (शून्य) शॉर्ट बॉल को समझने में विफल रहे. इसके बाद बेन डकेट (24) यानसेन को उनकी ही गेंद पर कैच थमा बैठे. इससे इंग्लैंड का शीर्ष क्रम चरमरा गया.
हैरी ब्रुक (19) और जो रूट (37) ने 62 रन की साझेदारी करके वापसी की कोशिश की. लेकिन जब यह साझेदारी मजबूत होती दिख रही थी तभी दक्षिण अफ्रीका ने लगातार दो विकेट झटक लिए. महाराज की गेंद पर ब्रुक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन डीप में यानसेन को शानदार कैच लपक लिया. वहीं रूट को मुल्डर ने बोल्ड किया. इंग्लैंड की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब लियाम लिविंगस्टन (09) और जेमी ओवरटन (11) भी जल्दी ही आउट हो गए जिससे 26वें ओवर में टीम का स्कोर सात विकेट पर 129 रन हो गया.
बटलर (21) और जोफ्रा आर्चर (25) ने 42 रन की साझेदारी करके स्कोर को कुछ सम्मानजनक बनाया. लेकिन मुल्डर ने आर्चर को आउट कर दिया और फिर इंग्लैंड के कप्तान भी लुंगी एनगिडी ने धीमी गेंद पर आउट हो गए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 01, 2025, 20:15 IST
homecricket
करो या मरो मैच में साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, सेमीफाइनल का मिला टिकट