South african spinner sean whitehead took 10 wickets in an innings

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका (South Africa) के 24 साल के ऑलराउंडर सीन व्हाइटहेड (Sean Whitehead) रातोंरात दुनिया भर में छा गए हैं. उन्होंने बल्ले और फिर गेंद से जो चमत्कारिक प्रदर्शन किया, उसे देखकर हर कोई हैरान है. 2016 में साउथ अफ्रीका की तरफ से अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने वाले सीन ने एक फर्स्ट क्लास में एक पारी में पूरे 10 विकेट लपक लिए. 4 दिवसीय फ्रेंचाइजी सीरीज में साउथ वेस्टर्न की तरफ से ईस्टर्नस के खिलाफ खेलते हुए सीन ने बल्ले और गेंद दोनों से तबाही मचाई.
ईस्टर्न को आखिरी पारी में जीत के लिए 186 रन की जरूरत थी, मगर सीन ने टीम को कोई मौका ही नहीं दिखा और आखिरी पारी में पूरे के पूरे 10 विकेट लपक लिए. उन्होंने आखिरी पारी में 2.95 की इकोनॉमी से 36 रन देकर 10 विकेट लिए. यही नहीं उन्होंने पहली पारी में भी 5 विकेट लिए और 66 रन और 49 रन की पारी भी खेली.
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ वेस्टर्न ने पहली पारी में 242 रन बनाए, सीन ने पहली पारी में 106 गेंदों पर 66 रन बनाए. जवाब में ईस्टर्न की पहली पारी सीन की गेंदबाजी के सामने 250 रन ही बना सकी. साउथ वेस्टर्न के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 193 रन ही बना सके. सीन ने दूसरी पारी में 81 गेंदों पर 45 रन बनाए.
टिम पैन की गंदी हरकतों पर पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-उसके साथ अन्याय हुआ है
टिम पेन की करतूत से स्टीव स्मिथ को मिलेगा अपना खोया हुआ रूतबा! कभी छोड़नी पड़ी थी कप्तानी
मुकाबला काफी लो स्कोरिंग था और ईस्टर्न का पलड़ा भारी नजर आ रहा था, मगर आखिरी पारी में सीन ने अपनी टीम की न सिर्फ जबरदस्त वापसी कराई, बल्कि ईस्टर्नस को 65 रन पर समेटकर अपनी टीम को 120 रन के बड़े अंतर से जीत भी दिलाई. साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम के पास इस समय कोई मजबूत स्पिन विकल्प नहीं हैं, अगर सीन अपना ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उनके लिए नेशनल टीम के दरवाजे खुल सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Cricket news, South africa