साउथ अफ्रीका के बैटिंग कोच ने दिया इस्तीफा, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले लिया बड़ा फैसला
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका की टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस बीच जेपी डुमिनी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवरों की टीम के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. डुमिनी ने पिछले साल मार्च में यह पद संभाला था.
सीएसए ने कहा कि उन्होंने आपसी सहमति के बाद तुरंत प्रभाव से अपना पद छोड़ दिया है. सीएसए ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के दिग्गज जेपी डुमिनी मार्च 2023 में अपनी नियुक्ति के बाद से सीमित ओवरों की टीम के कोचिंग स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं. उनके स्थान पर जल्द ही नए बल्लेबाजी कोच की नियुक्ति की जाएगी.”
डुमिनी ने 2004 से 2019 के बीच 15 साल के करियर में दक्षिण अफ्रीका के लिए 46 टेस्ट, 199 वनडे और 81 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. दक्षिण अफ्रीका 10 से 22 दिसंबर तक पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगा, जिसके बाद दोनों टीमें बॉक्सिंग डे से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भाग लेंगी. वाइट बॉल सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को नया बैटिंग कोच ढूंढना होगा.
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 21:01 IST