‘साउथ ऑडियंस बॉलीवुड फिल्में नहीं देखती’, सलमान खान के बयान पर नानी का पलटवार- फिर कैसे बन गए सुपरस्टार?

नई दिल्ली. साउथ सुपरस्टार नानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हिट 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. यह हिट यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है. अगले कुछ दिनों में ‘हिट 3’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. हाल ही में नानी ने सलमान खान के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि साउथ इंडिया की ऑडियंस आमतौर पर बॉलीवुड फिल्में नहीं देखती है. हालांकि, सलमान खान की इस बात से नानी सहमत नहीं हैं.
डीएनए के साथ इंटरव्यू में नानी ने कहा, ‘वो (हिंदी सिनेमा) ओरिजिनल है, ये (साउथ सिनेमा) बाद में आया. साउथ को जो प्यार मिल रहा है, वो हाल ही में हुआ है. मगर जो बॉलीवुड को साउथ में प्यार मिलता है, वो तो दशकों से है. वहां के हर एक आदमी से आप पूछेंगे आपकी पसंदीदा हिंदी फिल्म कौनसी है? तो उनके पास अमिताभ बच्चन की बचपन की यादें होंगी. वे कई फिल्मों के बारे में बात करेंगे. हम हमेशा हिंदी फिल्में देखते थे- ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’, ये हैदराबाद और अन्य साउथ इंडिया के राज्यों में ब्लॉकबस्टर थीं. अब हर कोई साउथ को पसंद कर रहा है, लेकिन हिंदी सिनेमा को हमेशा पूरे देश में पसंद किया गया है.’
सलमान खान के बयान पर नानी का रिएक्शन?सलमान खान के बयान पर रिएक्ट करते हुए नानी ने कहा, ‘नहीं-नहीं, वहां नहीं चले? बिना चले कैसे सुपरस्टार बन गए? 100 फीसदी चलती हैं और हम सब उन्हें बहुत पसंद करते हैं. हमने सलमान की कई फिल्में देखी हैं. ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्मों का वहां सांस्कृतिक महत्व है. ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ और अन्य गाने हम अपनी शादियों में बजाते थे.’
हीरोगिरी छोड़ बन बैठा सुपरविलेन, 543 करोड़ रुपये था बजट, ताबड़तोड़ कमाई के बावजूद हिट नहीं हो पाई थी फिल्म
सलमान खान ने कही थी ये बातमार्च महीने में ‘सिकंदर’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान सलमान खान ने कहा था कि, ‘जब मेरी फिल्म वहां रिलीज होगी, तो उसे उतने नंबर नहीं मिलेंगे, क्योंकि वहां के फैंस की फॉलोइंग बहुत मजबूत है. मैं सड़क पर चलता हूं तो वे भाई-भाई कहते हैं, लेकिन वे थिएटर नहीं जाएंगे. जिस तरह हमने उन्हें यहां स्वीकार किया है, वैसा वहां नहीं हुआ है. उनकी फिल्में इसलिए अच्छी चलती हैं, क्योंकि हम उन्हें देखने जाते हैं जैसे- रजनीकांत सर, चिरंजीवी गारू, सूर्या या राम चरण की फिल्में. लेकिन उनके फैंस हमारी फिल्में देखने के लिए नहीं जाते हैं.’
इस दिन रिलीज होगी नानी की ‘हिट 3’बताते चलें कि नानी की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘हिट 3’ रिलीज के लिए तैयार है. इसका डायरेक्शन सैलेश कोलानू ने किया है. इस फिल्म में नानी और श्रीनिधि शेट्टी लीड किरदारों में नजर आएंगे. आदिल पाला, राव रमेश, ब्रह्माजी और मगंती श्रीनाथ जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं. नानी की हिट 3 फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.