south super star and RRR fame ram charan wife upasana kamineni expecting their first child reveals by megastar chiranjeevi | RRR फेम एक्टर राम चरण बनने वाले हैं पिता, चिरंजीवी ने बयां कि दादा बनने की खुशी

Published: Dec 12, 2022 05:14:04 pm
शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं RRR फेम स्टार राम चरण। मेगास्टार चिरंजीवी ने अपने सोशल मीडिया साइट पर शेयर करके बताई गुड न्यूज। चिरंजीवी ने दादा बनने की खुशी सोशल मीडिया पर बेहद ही इमोशनल तरीके से खुशी जाहिर की है।

Ram Charan
Ram Charan फिल्म RRR और ‘मगधीरा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला अब जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। तेलुगू इंडस्ट्री के आइकॉन और राम चरण के पिता चिरंजीवी ने दादा बनने की इस खुशी को अपने सोशल मीडिया साइट पर बेहद ही इमोशनल तरीके से शेयर किया। हालांकि चिरंजीवी ने जब इस खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो उसके ठीक तुंरत बाद ही राम चरण ने भी अपने पिता की स्टाइल में सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी इस खुशी को सबके साथ बांटा। आपको बता दें कि राम चरण और उनकी वाइफ उपासना की शादी के 10 साल पूरे हो चुके हैं और अब वह दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं। आपको बता दें कि चिरंजीवी ने बेहद ही भावात्मक तरीके से अपने दादा बनने की खुशी को शेयर किया है। उन्होंने भगवान हनुमान की फोटो के ऊपर एक बेहद ही प्यारा सा मैसेज लिखा। पूरे परिवार में जश्न का माहौल छाया हुआ है। फैंस भी राम चरण की इस खुशी से बेहद खुश हैं।