साउथ की 5 बेस्ट मिस्ट्री थ्रिलर फिल्में: सीरियल किलर का वहशीपन दहला देगी आत्मा

Last Updated:April 03, 2025, 13:52 IST
ओटीटी पर साउथ की 5 बेस्ट मिस्ट्री थ्रिलर फिल्में: रतसासन, रंगी तरंग, इमाइक्का नोडिगल, कवलुदारी और नेरू. ये फिल्में सस्पेंस, थ्रिलर और मिस्ट्री का बेहतरीन तालमेल पेश करती हैं.
RangiTaranga फिल्म का एक दृश्य
हाइलाइट्स
रतसासन में सीरियल किलर की कहानी है.रंगी तरंग कन्नड़ मिस्ट्री थ्रिलर है.इमाइक्का नोडिगल में सीरियल किलर रुद्र की कहानी है.
ओटीटी पर साउथ की फिल्मों को खूब प्यार मिलता है. लोग सस्पेंस के अलावा मिस्ट्री थ्रिलर जॉनर को भी खूब पसंद करते हैं. अगर आपको भी खूंखार विलेन और सीरियल किलर जैसी फिल्मों में इंटरेस्ट है तो हम लाए हैं आपके लिए पांच बेस्ट क्राइम-मिस्ट्री से लबरेज फिल्में, जिसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं. जहां आपको सस्पेंस, थ्रिलर और मिस्ट्री का बढ़िया तालमेल देखने को मिलेगा. तो चलिए बताते हैं साउथ की 5 बेस्ट मिस्ट्री थ्रिलर फिल्में.
1. Raatchasanरतसासन जिसका मतलब होता है राक्षस. फिल्म में भी एक ऐसे ही सीरियल किलर की कहानी को दिखाया गया है. ये साल 2018 में आई तमिल भाषा की क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें विष्णु विशाल, अमला पॉल, काली वेंकट और कई स्टार्स हैं. फिल्म को राम कुमार ने डायरेक्ट किया था. इसे रक्षासुडु और हिंदी में कट्टपुतली नाम से बनाया गया है. फिल्म में विलेन इतना खतरनाक है कि आपकी सिसकियां छूट जाएंगी. आईएमडीबी ने इसे 8.3 की रेटिंग दी है. इसे आप SUN TXT पर देख सकते हैं.
2. RangiTaranga
रंगी तरंग साल 2015 में आई एक कन्नड़ फिल्म है जो कि मिस्ट्री थ्रिलर है जिसे अनूप भंडारी ने बनाया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म SUN TXT पर मौजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी हिट का तमगा हासिल किया था. जिसका विलेन आपको डरा देगा. इसे भी आईएमडीबी ने 8.1 की रेटिंग दी है.
3. Imaikkaa Nodigal
2018 में आई इमाइक्का नोडिगल एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें नयनतारा से लेकर राशि खन्ना और अनुराग कश्यप है. ये फिल्म राशि और अनुराग का तमिल डेब्यू भी है. फिल्म की कहानी ये है कि एक खूंखार सीरियल किलर है जो बेंगलुरु में बार बार किडनैपिंग कर रहा है और पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है. इस किलर का नाम रुद्र है जिसे पांच साल पहले मृत घोषित कर दिया गया था. अब कैसे वह मरा और कैसे वापसी हुई ये सब आप फिल्म में देख पाएंगे. आईएमडीबी पर इसे 7.3 की रेटिंग मिली है. अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं,
4. Kavaludaari
ये फिल्म साल 2019 में आई थी जिसे मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनाया गया था. कहानी ट्रैफिक कॉंस्टेबल श्याम के आसपास घूमती है. जब उसे तीन खोपड़ी मिलती है. पूरा शहर में दहशत मिल जाती है कि आखिर किसके कत्ल हुए हैं और कौन है अपराधी जो खुलेआम घूम रहा है. अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं जिसे आईएमडीबी ने 7.9 की रेटिंग दी है.
5. नेरूमोहनलाल की फिल्म दृश्यम तो पूरी दुनिया को इतनी पसंद आई कि कई भाषाओं में इसके रीमेक बन चुके हैं. बिल्कुल वैसा ही कंटेंट देखना चाहते हैं तो नेरू मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में देख सकते हैं जिसे 7.5 की रेटिंग मिली है और ये फिल्म जियो स्टार पर मौजूद है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 03, 2025, 13:52 IST
homeentertainment
साउथ की 5 मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्में, जहां सस्पेंस हड्डी-पसली ढीली कर देगा