Rajasthan
JSG Cricket Premier League will start from October 8 | जेएसजी क्रिकेट प्रीमियर लीग 8 अक्टूबर से होगी शुरू

जेएसजी क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है।
जयपुर। राजधानी जयपुर में जेएसजी क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है। 8 से 22 अक्टूूबर तक लीग का आयोजन होगा। जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन नॉर्दर्न रीजन में “जैन एर्क्स जेएसजी क्रिकेट प्रीमियर लीग” का आयोजन होगा। संस्थापक चेयरमैन राकेश जैन, मुख्य कार्यकारी महेंद्र गिरधरवाल, चेयरमैन महेंद्र सिंघवी और मुख्य प्रायोजक दीक्षांत हाड़ा व अंकुर जैन ने सोमवार को लीग के आयोजन को लेकर जानकारी दी।