Bageshwar Dham News: राजस्थान के सीकर में सजेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, जानें कब आएंगे

राहुल मनोहर, सीकर. सीकर जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आएंगे. दो सितंबर को सीकर के गोरिया, कुहारो की ढाणी में दिव्य दरबार लगाएंगे. आयोजक शक्ति सिंह अलोदा ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुबह 9 बजे चार्टर्ड प्लेन से सीकर के नजदीक तारपुरा हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे. हवाई पट्टी के बाद शहर में जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा. शहर के लोग पुष्प वर्षा करके पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करेंगे.
श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सीकर कार्यक्रम में आने की जानकारी दी. उन्होंने वीडियो में कहा है कि बहुत ही प्रसन्नता के साथ एक संदेश राजस्थान के लोगों के लिए भेज रहा हूं. वीरों की एक धरती है जिसकी ठाट पूरे विश्व में गुंजायमान है ऐसी धरती का नाम है सीकर. सीकर में हम दो सितम्बर को आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 2 सितंबर को बालाजी महाराज की कृपा से सीकर में बागेश्वर बालाजी का दिव्य दरबार लगाएंगे. आप तैयारी करो और वहीं पर सनातनी परंपरा व अपने मूल सिद्धांतों को आगे बढ़ने का संकल्प ले.
कार्यक्रम आयोजक अलोदा ने बताया कि विशाल ग्राउंड में बड़े बड़े डोम लगाए गए हैं. डोम में प्रवेश के लिए चार गेट होंगे. संतों के लिए अलग से मंच लगेगा. कोई वीआईपी गेस्ट नहीं होगा.
दिव्य दरबार में शेखावाटी क्षेत्र संत भी शामिल होंगे. पांडाल में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए कालीन बिछाई जाएगी. दिव्य दरबार के साथ ही आयोजकों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए खाने की भी व्यवस्था की है.
.
Tags: Bageshwar Dham, Dhirendra Shastri, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 12:43 IST