SP ने कर दिया ऐसा कारनामा, ट्रांसफर हुआ तो लोगों ने घोड़े पर बैठाकर निकाला जुलूस

भरतपुर: राजस्थान के डीग एसपी का ऐसा जुलूस निकाला गया कि पूरा शहर देखता रह गया. दरअसल, प्रदेश के नवसृजित जिले डीग के पहले एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय का ट्रांसफर हो गया. उनकी विदाई वाले दिन डीग के पुलिसकर्मियों और अफसरों ने उनका भव्य विदाई समारोह आयोजित किया. ढोल-नगाड़े के साथ जुलूस निकाला गया और एसपी को घोड़े पर बैठाया गया.
जुलूस एसपी ऑफिस से गणेश जी मंदिर तक गया. भव्य समारोह से अभिभूत हुए एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कर्मचारियों और लोगों का अभिवादन किया. बता दें कि डीग जिला एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय का हाल ही में डीग से धौलपुर तबादला हुआ है. तबादला होने के बाद एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय को पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शानदार तरीके से विदाई दी.
भावुक हो गए एसपी
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय का जुलूस डीग में एसपी कार्यालय से गणेश जी मंदिर तक घोड़े पर बैठाकर बैंड-बाजों के साथ निकाला गया. फिर विदाई दी गई. इस दौरान स्वागत से अभिभूत हुए एसपी बृजेश ज्योति भावुक भी हो गए. बता दें कि बृजेश ज्योति उपाध्याय नवसृजित डीग जिले के पहले एसपी थे, जिन्होंने अपनी लगन, कार्य कुशलता और व्यवहार से अपने विभाग सहित आम जन में अलग पहचान बनाई है.
.
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 19:58 IST