Space Tour: अचानक अंतरिक्ष की सैर करने निकले जयपुर के लोग, बढ़ रहा नाइट स्काई टूरिज्म का क्रेज

जयपुर. राजधानी जयपुर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए अंतरिक्ष में सेेर करने का इंतजाम किया गया है. विभाग द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए स्काई टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जगह-जगह पर टेलीस्कोप लगाए जा रहे हैं. इसके बाद अब जयपुर में नाइट स्काई टूरिज्म का दायरा बढ़ता जा रहा है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग हर महीने लोगों को आकाश दर्शन करा रहा है. इसमें ग्रह-नक्षत्र, चन्द्रमा और तारों के बारे में बताया जाता है.
शुक्र, शनि, बृहस्पति ग्रह आकाश में देखे सकते हैविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसार नाइट स्काई टूरिज्म के तहत पर्यटक धरती से धूमकेतु और अन्य ग्रहों को देख सकते हैं. इसके अलावा चन्द्रमा की धरती की जानकारी की सैर कर सकते हैं. आंखों से अंतरिक्ष की सैर करके लोगों को खूब मजा आ रहा है, पर्यटकों में नाइट स्काई टूरिज्म की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसमें टेलीस्कोप से पर्यटक शुक्र, शनि, बृहस्पति ग्रह आकाश में अच्छी तरह देखे सकते हैं. वहीं, कृतिका नक्षत्र और अभिजित तारे के साथ सप्तऋषि मंडल भी देख सकते हैं.बढ़ती जा रही है डिमांडविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव के अनुसार स्काई टूरिज्म को लेकर लोगों में रुचि बढ़ रही है. हमारे पास 4 बड़े टेलीस्कोप हैं, जिनके माध्यम से लोगों को आकाश के ग्रह-नक्षत्र दिखाए जा रहे हैं. इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है. पर्यटकों की भारी डिमांड के चलते मार्च 2025 में जयपुर ग्रामीण के सांभर झील में भी टेलीस्कोप लगाए जाएंगे, जिसमें पर्यटक अंतरिक्ष की सैर करने के अलावा दूर से ही विदेशी पक्षियों को भी देख सकेंगे.
यहां भी टेलीस्कोप लगाए जाएंगे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसार जनवरी 2025 में जवाहर कला केन्द्र में नाइट स्काई टूरिज्म के तहत टेलीस्कोप लगाए जाएंगे. इसके अलावा फरवरी में अल्बर्ट हॉल और मार्च में आमेर महल से पर्यटकों को खुले आकाश में ग्रह- नक्षत्रों और चांद-तारों की जानकारी दी जाएगी.
Tags: Jaipur news, Local18, Science news, Space Science, Space tourism
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 15:10 IST