Sports
Spanish Hockey Federation-International Tournament: Indian women’s team draws 1-1 with England | स्पेनिश हॉकी फेडरेशन-अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के साथ 1-1 से ड्रा खेला

नई दिल्लीPublished: Jul 26, 2023 08:56:43 pm
भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को बार्सिलोना, स्पेन में 100वीं वर्षगांठ स्पेनिश हॉकी फेडरेशन-अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 1-1 से रोमांचक ड्रा खेला। भारत के लिए लालरेम्सियामी (41”) ने और इंग्लैंड के लिए होली हंट (7”) ने गोल किया।
Spanish Hockey Federation-International Tournament: भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को 100वीं वर्षगांठ स्पेनिश हाकी महासंघ-अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के अपने शुरुआती गेम में इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से रोमांचक ड्रा खेला। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी शानदार रहा। शुरुआत में इंग्लैंड हावी नजर आई लेकिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी की। भारत के लिए लालरेमसियामी ने एक गोल किया, जबकि इंग्लैंड के लिए होली हंट ने गोल दागा।