National
Speaker Om Birla said on the lapse in security of Lok Sabha | लोकसभा की सुरक्षा में चूक पर स्पीकर बिरला का बड़़ा बयान, पकड़े गए लोगों को लेकर कही ये बात

नई दिल्लीPublished: Dec 13, 2023 03:04:32 pm
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सदन को जानकारी देते हुए बताया है कि सदन में कूदने वाले युवकों को पकड़ लिया गया है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुधवार को सदन की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में कहा है कि सदन में कूदने वाले दोनों युवकों को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने उनके पास मौजूद सामग्रियों को भी जब्त कर लिया है। स्पीकर बिरला ने बताया कि संसद भवन के बाहर से भी दो लोगों को पकड़ा गया है। दोपहर दो बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर सदन को जानकारी देते हुए लोकसभा स्पीकर बिरला ने बताया कि जो घटना शून्य काल के समय घटित हुई थी, उस घटना की लोकसभा अपने स्तर पर संपूर्ण जांच कर रही है और इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।