भीनमाल में दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर, 21 मार्च तक निःशुल्क उपकरणों का वितरण

Last Updated:March 16, 2025, 17:36 IST
भीनमाल के निकट स्थित जुंजाणी गांव में 18 से 21 मार्च तक दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में दिव्यांगजन निःशुल्क ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, केलीपर, कृत्रिम अंग …और पढ़ें
भीनमाल में दिव्यांग शिविर…
भीनमाल में दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर, 21 मार्च तक निःशुल्क उपकरणों का वितरण….भीनमाल के निकट स्थित जुंजाणी गांव में दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 18 मार्च से 21 मार्च तक चलेगा, जिसमें दिव्यांगों को विभिन्न सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे. इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवन को सुगम बनाना है.
शिविर का आयोजन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, विकलांग कल्याण समिति जालोर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर और हेल्पिंग नेचर फाउंडेशन टीम जुंजाणी के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है. इस पहल के तहत दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, केलीपर, कृत्रिम अंग और वॉकर वितरित किए जाएंगे.
परियोजना अधिकारी के अनुसारशिविर में पहले से चिन्हित दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाएगी, साथ ही अन्य जरूरतमंद दिव्यांगजन भी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. शिविर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आयोजक अधिक से अधिक दिव्यांगजनों तक इस सहायता को पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं.
समाजसेवियों और विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थितिइस विशेष कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भी शामिल हुए. इनमें एडवोकेट दीपक राजपुरोहित, सुरेंद्र राठी, एडवोकेट निरंजन व्यास, समाजसेवी रेवाराम सैन, घेवरचंद राजपुरोहित, ओखाराम बोस, गोवर्धन सैन, जेपा राम चौधरी और सुरेश पुरी गोस्वामी उपस्थित रहे। उन्होंने इस शिविर की सराहना की है. इसे दिव्यांगजनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
आयोजकों की अपील…आयोजकों ने दिव्यांगजनों और उनके परिवारों से इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है. वे निःशुल्क उपकरण प्राप्त कर सकें. अपने दैनिक जीवन को और सहज बना सकें. इस प्रकार की पहल से दिव्यांगों को सशक्त बनाने. उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 17:36 IST
homerajasthan
भीनमाल में दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर, 21 मार्च निःशुल्क उपकरणों का वितरण