वंचित किसानों के लिए पीएम किसान योजना के तहत करौली में लगेगा विशेष कैंप, पंजीकरण शुरू!

Last Updated:May 07, 2025, 17:31 IST
करौली जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 1 से 31 मई तक ग्राम पंचायतों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं, जिनमें वंचित किसानों का पंजीकरण, ई-केवाईसी, सत्यापन और अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं.
किसान सम्मान निधि योजना
हाइलाइट्स
करौली में पीएम किसान योजना के तहत विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं.1 से 31 मई तक ग्राम पंचायतों में पंजीकरण और सत्यापन होगा.अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को जोड़ना है.
करौली- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत करौली में वंचित किसानों को योजना का लाभ दिलाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 6 मई से ग्राम पंचायत स्तर पर शुरू किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से जोड़ना है.
कैंपों का आयोजनअभियान के तहत तहसीलदार महेन्द्र सिंह गुर्जर के अनुसार, जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1 मई से 31 मई 2025 तक पीएम किसान सैचुरेशन कैंप लगाए जा रहे हैं. इन कैंपों में किसानों का पंजीकरण, मृतक किसानों की पहचान, ई-केवाईसी, और अन्य जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं.
कैंपों का कार्यक्रम6 मई को करसाई पंचायत में कैंप आयोजित होगा. 7 और 8 मई को कैलादेवी, समैरदा, और राजौर पंचायतों में, 9 व 10 मई को रघुवंशी, सैगरपुरा और रामपुर में कैंप लगाए जाएंगे. इसी तरह 13 व 14 मई को परीता, बीजलपुर और मामचारी में, 15 व 16 मई को हरनगर, तुलसीपुरा और गुनेसरा में कैंप आयोजित होंगे.
विभिन्न प्रक्रियाएं और सत्यापनकैंपों में किसानों के लिए कई प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं, जैसे – फॉर्मर आई-डी कवरेज, डीबीटी और भूमिसीडिंग, साथ ही भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, मृतक किसानों की जानकारी लेकर पोर्टल से उनका नाम हटाने का काम भी किया जा रहा है.
अंतिम चरण का आयोजनअंतिम चरण में, 30 व 31 मई को गेरई, ससेडी और लोहर्रा पंचायतों में कैंपों का आयोजन होगा. इस प्रकार, इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है.
Location :
Karauli,Rajasthan
homerajasthan
वंचित किसानों के लिए पीएम किसान योजना के तहत करौली में लगेगा विशेष कैंप, पंजीक