Special Clay Pots: इन चीनी मिट्टियों के बर्तन की है हाई डिमांड, नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर में है उपलब्ध, 20 रुपए से लेकर 5 हजार तक है दाम

Last Updated:March 21, 2025, 17:12 IST
Special Clay Pots: चीनी के बर्तन स्पेशल रूप से राजस्थान और गुजरात की मिट्टी से उत्तर प्रदेश में तैयार होते हैं. इन चीनी के बर्तनों की खासियत होती हैं कि यह दिखने में तो सुंदर हैं ही साथ ही ये चीनी के बर्तन भोजन…और पढ़ेंX
जवाहर कला केंद्र में सजे चीनी मिट्टी के बर्तन.
हाइलाइट्स
जयपुर के नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर में उपलब्ध हैं चीनी मिट्टी के बर्तनराजस्थान और गुजरात की मिट्टी से उत्तर प्रदेश में तैयार होते हैं ये बर्तन20 रुपए से 5 हजार तक की कीमत में उपलब्ध हैं ये बर्तन
जयपुर. सुंदर बर्तनों में परोसा गया खाना और भी स्वादिष्ट लगता है. अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग बर्तनों में खाना परोसने का रिवाज है, लेकिन कुछ बर्तन ऐसे हैं जिन्हें लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इनमें से एक हैं चीनी मिट्टी के चमकते हुए सुंदर बर्तन, जिनकी किचन में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कारीगर बताते हैं कि ये बर्तन दिखने में सुंदर होते हैं और भोजन की पौष्टिकता को भी बनाए रखते हैं.
सालभर रहती है इन बर्तनों की डिमांड इन बर्तनों पर सुंदर डिजाइन होती है और ये बेहद चमकीले होते हैं, जो लोगों को खूब पसंद आते हैं. पूरे सालभर इनकी डिमांड रहती है. ऐसे शानदार बर्तन खरीदने के लिए जयपुर के जवाहर कला केंद्र में चल रहे नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर में लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही है, जहां एक ही जगह पर चीनी मिट्टी के हजारों बर्तन उपलब्ध हैं. फेयर में खासतौर पर अलग-अलग प्रकार के बर्तन लेकर व्यापारी यहां पहुंचे हैं, जिनमें चीनी मिट्टी के बर्तन सबसे खास हैं.
अनोखे तरीके से तैयार होते हैं चीनी मिट्टी के ये बर्तन नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर में चीनी मिट्टी के बर्तनों को लेकर आए उत्तर प्रदेश के खुर्जा से आए व्यापारी बताते हैं कि ये बर्तन खासतौर पर राजस्थान और गुजरात की मिट्टी से उत्तर प्रदेश में तैयार होते हैं. इन बर्तनों की खासियत होती है कि ये दिखने में सुंदर होते हैं और भोजन की पोष्टिकता को भी बनाए रखते हैं. इसलिए इनकी सबसे ज्यादा डिमांड होती है. नदीम हासमी बताते हैं कि चीनी मिट्टी के इन बर्तनों के साथ घरेलू सजावटी के ढेरों बर्तन भी तैयार होते हैं, जिनमें किचन वेयर, पौधों के लिए पॉट, फ्लोर पॉट की काफी वैरायटी के बर्तन शामिल हैं. ये पूरी तरह हैंडमेड होते हैं और इनकी लोगों में खूब डिमांड रहती है.
20 रुपए से लेकर 5 हजार तक के बर्तन नदीम हासमी बताते हैं कि हमारे पास 20 रुपए से लेकर 5 हजार तक के बर्तन उपलब्ध हैं, जिनमें डिनर सेट, कॉफी मग, टी सेट, पौधों के लिए पॉट, आचार की स्पेशल बरनियां, घरेलू डेकोरेशन के अलग-अलग वैरायटी और कलर्स में तैयार किए गए आइटम शामिल हैं. नदीम हासमी बताते हैं कि जिन लोगों को चीनी मिट्टी के बर्तन और सजावटी सामान पसंद हैं, उनके लिए एक्सपो में एक ही जगह पर ये सभी चीजें आसानी और अच्छी कीमत में मिल जाएंगी. चीनी मिट्टी के बर्तनों के अलावा यहां जयपुर की फेमस ब्लू पॉटरी के बर्तन भी खरीदे जा सकते हैं, जो जयपुर में तैयार होते हैं. नदीम हासमी बताते हैं कि इन सभी प्रकार के बर्तनों की विदेशों में भी खूब डिमांड रहती है. इसलिए हमारा बर्तनों का कारोबार लगातार चलता रहता है और हमारा पूरा परिवार पूरे सालभर बर्तन तैयार करता है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 17:12 IST
homerajasthan
2 राज्यों की मिट्टी से बने इन चीनी मिट्टी के बर्तनों की हाई डिमांड, ये है खास