Rajasthan
Special discount in buses for passengers in Kela Devi mela | कैलादेवी मेले की तैयारियां जोरों पर, राजस्थान के 45 डिपो से 320 बसों को लगाया
जयपुरPublished: Mar 15, 2023 04:09:02 pm
आस्था धाम कैलादेवी में 19 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र लक्खी मेले में रोडवेज की 320 बसें भक्तों को कैला मां के द्वार पहुंचाएंगी। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने हिण्डौनसिटी व गंगापुरसिटी रेलवे स्टेशन सहित 9 स्थानों पर अस्थाई मेला बस स्टैण्ड स्थापित करने की तैयारियां शुरू कर दी है। जहां से 17 मार्च से मेला स्पेशल बसों का संचालन शुरू होगा।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/हिण्डौनसिटी. आस्था धाम कैलादेवी में 19 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र लक्खी मेले में रोडवेज की 320 बसें भक्तों को कैला मां के द्वार पहुंचाएंगी। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने हिण्डौनसिटी व गंगापुरसिटी रेलवे स्टेशन सहित 9 स्थानों पर अस्थाई मेला बस स्टैण्ड स्थापित करने की तैयारियां शुरू कर दी है। जहां से 17 मार्च से मेला स्पेशल बसों का संचालन शुरू होगा।