कुंवारों में फैल रही है खास बीमारी, डॉक्टर्स के पास लगी मरीजों की भीड़, शादी करने से पहले ठीक होना जरुरी

Last Updated:April 11, 2025, 15:32 IST
इन दिनों राजधानी जयपुर में गैमोफोबिया के मरीजों की संख्या काफी अधिक बढ़ गई है. इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों को शादी से डर लगने लगता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसका इलाज संभव है.
युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है गैमोफोबिया (इमेज- सांकेतिक)
जल्द ही भारत में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा. जैसे ही लग्न का सीजन शुरू होता है, हर दिन कई शादियां होती नजर आती हैं. लेकिन इसके बीच एक्सपर्ट्स ने बताया कि भले ही कितनी भी शादियां हो रही हो लेकिन डॉक्टर्स के पास बीते कुछ समय से गैमोफोबिया के कई मामले सामने आए हैं. ये एक ऐसा फोबिया है, जिसका शिकार हुआ शख्स शादी से डरने लगता है. उसे शादी के नाम से या उससे जुड़ी किसी भी चीज को देखते ही घबराहट होने लगती है.
गैमोफोबिया दो शब्दों से बना है. गामोस यानी शादी और फोबोस यानी डर. इस तरह गैमोफोबिया बन जाता है शादी से लगने वाला डर. जयपुर में पिछले कुछ समय से इस फोबिया से ग्रसित कई लोग डॉक्टर्स के पास मदद के लिए जा चुके हैं. मनोचिकित्सक अच्छे से इसकी जांच करते हैं. समय से और सही ट्रीटमेंट मिलने से कुंवारों को इस फोबिया से मुक्त करवाया जा सकता है. अगर ऐसा नहीं किया जाए तो शख्स कभी भी शादी के बंधन में खुश नहीं रह पाएगा.
पढ़े-लिखे युवाओं में बढ़ रहे मामलेएक्सपर्ट्स के मुताबिक़, पिछले कुछ समय से पढ़े-लिखे युवाओं में गैमोफोबिया के मामले बढ़ते देखे गए हैं. ऐसे युवा जो अच्छी जगह नौकरी कर रहे हैं, स्मार्ट हैं और अच्छी सैलरी पा रहे हैं, वो भी गैमोफोबिया से ग्रसित हैं. ये सब कुछ होने के बाद भी शादी से दूर भागते हैं. तीस के बाद लोगों में इस फोबिया के लक्षण नजर आते हैं. कई लोग तो समझ ही नहीं पाते कि वो किसी बीमारी का शिकार हैं. ऐसे में उनके लिए शादी का सफर काफी मुश्किल हो जाता है.
इलाज है संभवऐसे लोग जिन्हें शादी के नाम से घबराहट होने लगती है. ऐसा लगता है जैसे उनकी आजादी खत्म हो जाएगी. शादी का नाम सुनते ही उनके पसीने छूटने लगते हैं, उन्हें गैमोफोबिया हो सकता है. लेकिन इससे घबराने की जरुरत नहीं है. इससे ठीक होना मुमकिन है. बस संकेत को पहचानना है और एक्सपर्ट से मिलना है. कई तरह की थेरेपी के जरिये एक्सपर्ट्स इस बात की तह में जाते हैं कि आखिर ये डर क्यों है? एक बार कारण पता चल जाने पर इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है.
First Published :
April 11, 2025, 15:32 IST
homerajasthan
कुंवारों में फैल रही है बीमारी, लगी मरीजों की भीड़, शादी से पहले ठीक होना जरुरी