कुंवारे युवाओं के लिए खास… दीपावली में मंदिर में जलाएं सात दीए और जल्द होगी शादी! – हिंदी

कुंवारे युवाओं के लिए खास: दीपावली में मंदिर में सात दीए और जल्द होगी शादी!
Khobara Nath Bhairav Temple: अजमेर में आनासागर झील के किनारे स्थित रामप्रसाद घाट के पास पहाड़ी पर खोबरा नाथ भैरव का प्राचीन मंदिर स्थित है. यह मंदिर सदियों से आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है और यहाँ विराजमान भैरव को स्थानीय रूप से ‘शादी देव’ के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि यहाँ दर्शन और पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, खासकर विवाह से जुड़ी मन्नतें. दीपावली के दिन इस मंदिर में एक विशेष मेला आयोजित होता है. यह दिन खास तौर पर उन कुंवारे युवक-युवतियों के लिए महत्वपूर्ण होता है, जो अपने जीवनसाथी की तलाश में हैं. पुजारी के अनुसार, यहाँ एक अनोखा विधान है: यदि कोई कुंवारा व्यक्ति सात दीए जलाकर भैरव की पूजा करता है, तो उन्हें शीघ्र ही शादी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन मंदिर में कायस्थ समाज के लोग भी विशेष पूजा के लिए आते हैं. यह प्रथा इस मंदिर को देश के अन्य भैरव मंदिरों से अलग बनाती है.
homevideos
कुंवारे युवाओं के लिए खास: दीपावली में मंदिर में सात दीए और जल्द होगी शादी!