special girdawari of crop failure | विधानसभा में आपदा राहत मंत्री बोले, छह जिलों में ओलावृष्टि से फसल खराबे की विशेष गिरदावरी होगी

आपदा प्रबंधन नागरिक सहायता मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने बुधवार को विधान सभा में बताया कि मंगलवार को ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे की जांच के लिए विशेष गिरदावरी होगी। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जयपुर
Published: March 09, 2022 06:01:52 pm
जयपुर। आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सहायता मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने बुधवार को विधान सभा में बताया कि मंगलवार को ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे की जांच के लिए विशेष गिरदावरी होगी। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही, प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत आंकलन के आदेश भी जारी हो गए है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार 33 प्रतिशत या उससे अधिक खराबे पर ही मुआवजे का प्रावधान है, इसलिए मौके पर अधिकारियों को भेजकर विशेष जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है। बजट की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। पहले भी किसानों को खरीफ फसल के खराबे पर करीब 131 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

Rajasthan Assembly
मेघवाल ने विधान सभा में ओलावृष्टि के संबंध में वक्तव्य देते हुए कहा कि 6 जिलों प्रतापगढ़, राजसमंद, चित्तौड़गड़, पाली, भीलवाड़ा और जोधपुर में ओलावृष्टि से फसल खराबे की प्रारंभिक सूचना प्राप्त हुई है। प्रतापगढ़ की प्रतापगढ एवं छोटीसादडी तहसीलों में ओलावृष्टि से 23 पटवार मण्डलों में 15-20 प्रतिशत फसल खराबे की सूचना प्राप्त हुई है। राजसमंद की कुम्भलगढ़ तहसील के 18 पटवार मण्डलों में अनुमानित 20 प्रतिशत तथा खमनोर तहसील के 5 पटवार मण्डलों में अनुमानित 10 प्रतिशत फसल खराबे की सूचना प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि चित्तौडगढ़ की राशमी, भदेसर व चित्तौड़गढ़ में ओलावृष्टि हुई है, किन्तु फसल खराबे की सूचना शून्य है। पाली जैतारण तहसील के 30 पटवार मण्डलो में 25 प्रतिशत से अधिक फसल खराबा नहीं हुआ है और देसूरी तहसील में फसल खराबा शून्य है। जोधपुर की ओसियां व बिलाड़ा तहसीलों में ओलावृष्टि हुई है, किन्तु फसल खराबे की सूचना शून्य है। भीलवाड़ा की मांड़लगढ़ तहसील में 10 से 15 प्रतिशत फसल खराबा एवं कोटड़ी तहसील में 10-20 प्रतिशत फसल खराबे की प्रारंभिक सूचना प्राप्त हुई है।
अगली खबर