Special henchman of gangster Anandpal and Lawrence Bishnoi gang was ca | गैंगस्टर आनंदपाल और लॉरेन्स विश्नोई गैंग का खास गुर्गा यूं आया पकड़ में
जयपुरPublished: Dec 15, 2022 08:32:46 pm
मानसरोवर थाना पुलिस ने आनंदपाल और लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य को जमीनी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
गैंगस्टर आनंदपाल और लॉरेन्स विश्नोई गैंग का खास गुर्गा यूं आया पकड़ में
मानसरोवर थाना पुलिस ने आनंदपाल और लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य को जमीनी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आनंद शांडिल्य (50) किंग्स लेडिंग अपार्टमेंट तिलक नगर जयपुर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि 19 जून 2021 को परिवादी सत्यनारायण यादव ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि आनंद शांडिल्य नामक व्यक्ति ने राजेन्द्र नगर में स्वंय के दो प्लॉट बताकर दोनों प्लॉटों का इकरारनामा परिवादी के पत्नी के नाम करवाकर 26 लाख रुपए प्राप्त कर लिए। बाद में मालूम करने पर पता चला कि दोनों प्लॉट आनंद शांडिल्य के नाम से नहीं है।