Special initiative on Women’s Day: Entry for women and girls is free in Jodhpur’s museums and monuments, know the timings

Last Updated:March 08, 2025, 10:37 IST
Womens Day Special: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जोधपुर के सरदार राजकीय संग्रहालय और राजकीय संग्रहालय, मंडोर में महिलाओं और बालिकाओं के लिए निःशुल्क प्रवेश रहेगा. इसके लिए सुबह 9:45 से लेकर शाम 5:15 तक.का समय न…और पढ़ें
जोधपुर के राजकीय संग्रहालयों में महिलाओं व बालिकाओं के लिए निःशुल्क प्रवेश
हाइलाइट्स
महिला दिवस पर जोधपुर संग्रहालयों में फ्री एंट्रीसुबह 9:45 से शाम 5:15 तक रहेगी ये सुविधामहिलाओं और बालिकाओं के लिए ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन
जोधपुर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार, आज पूरे देश भर में मनाया जाएगा इस दिन 8 मार्च को जोधपुर के सरदार राजकीय संग्रहालय, उम्मेद उद्यान एवं राजकीय संग्रहालय, मंडोर में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा. इस अवसर पर वे इन संग्रहालयों का निःशुल्क भ्रमण कर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं कलात्मक धरोहरों का अवलोकन कर सकेंगी. संग्रहालयों का समय प्रातः 9:45 से सायं 5:15 तक रहेगा.
वन्यजीव ट्रॉफियां आकर्षण का प्रमुख केंद्र पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, जोधपुर वृत के अधीक्षक इमरान अली ने बताया कि सरदार राजकीय संग्रहालय, उम्मेद उद्यान, जोधपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए हाथी दांत, नमक एवं सीप से बनी कलात्मक वस्तुएं, ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्र, लकड़ी पर लाख से बनी कलाकृतियां, मारवाड़ शैली के लघु चित्र एवं आदमकद चित्र, जैन एवं हिंदू प्रतिमाएं, धातु से निर्मित ऐतिहासिक कलाकृतियां, प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध के विमान एवं पोत के मॉडल, छायाचित्र तथा वन्यजीव ट्रॉफियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगी.
ये रहेगा खास इसी प्रकार, राजकीय संग्रहालय, मंडोर में मारवाड़ शैली के लघु चित्र, आदमकद चित्र, घड़ियाल एवं भैंसा (गौर) की वन्यजीव ट्रॉफियां, संगमरमर की कलात्मक मूर्तियां, मानव शरीर की आंतरिक संरचना दर्शाने वाला मॉडल, लोक देवी-देवताओं की प्रतिमाएं, शिलालेख एवं अन्य ऐतिहासिक प्रतिमाएं प्रमुख रूप से दर्शनीय होंगी.
नि:शुल्क रहेगी एंट्री जोधपुर के संग्रहालयों का समय प्रातः 9:45 से सायं 5:15 तक रहेगा जो कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह विशेष पहल महिलाओं एवं बालिकाओं को इतिहास देखने को मिलेगा.
महिला दिवस पर खास पहलइस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह विशेष पहल महिलाओं एवं बालिकाओं को इतिहास, कला एवं संस्कृति से जोड़ने का अनूठा अवसर प्रदान करेगी. पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने सभी महिलाओं एवं बालिकाओं से इस विशेष अवसर पर जोधपुर के संग्रहालयों का भ्रमण करने का आग्रह किया है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 10:37 IST
homerajasthan
फ्री में घूमिए जोधपुर, महिला दिवस पर मुफ़्त में एंट्री, देखें खास ऑफर की डिटेल