हज से पहले लेनी होगी खास सुई, वरना कैंसिल हो जाएगी यात्रा, सऊदी अरब से आया सख्त ऑर्डर

Last Updated:April 03, 2025, 11:08 IST
अगले महीने से हज यात्रा की शुरुआत होने वाली है. इस बीच सऊदी अरब से टीकाकरण का गाइडलाइन आया है. हज यात्रियों को एक खास वैक्सीन लेना अनिवार्य है.
बिना वैक्सीन के सर्टिफिकेट के कैंसिल हो जाएगी हज यात्रा (इमेज- फाइल फोटो)
हर साल भारत से कई लोग हज यात्रा पर जाते हैं. इस साल भी अगले महीने से हज यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. इसे लेकर सऊदी अरब से यात्रियों के लिए टीकाकरण की गाइडलाइन आ गई है. जो भी यात्री हज यात्रा पर जाने वाले हैं, उन्हें ये खास वैक्सीन लगवाना जरुरी है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो यात्रा कैंसिल कर दी जाएगी. इस कारण यात्रियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि यात्रा से पहले ये वैक्सीन जरूर लगवाएं.
सऊदी अरब सरकार ने दुनियाभर के हज यात्रियों के लिए ये आदेश जारी किया है. सख्त निर्देश दिया गया है कि सभी हज यात्रियों को यात्रा से पहले मेनिनजाइटिस का इंजेक्शन लेना है. ना सिर्फ भारत के यात्रियों के लिए बल्कि दुनियाभर से हज यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों को ये वैक्सीन लगवाना जरुरी है. इसके अलावा सऊदी अरब से भी हज आने वाले लोगों को ये वैक्सीन लेना जरुरी है.
जारी हुआ टीकाकरण गाइडलाइनसऊदी अरब सरकार की तरफ से हज यात्रा को लेकर कई गाइडलाइन सामने आए हैं. इसमें से एक टीकाकरण का भी. इसमें साफ़ लिखा गया है कि दुनिया के किसी भी होने से आने वाले हज यात्री या फिर खुद सऊदी के ही हज यात्रियों के पास मेनिनजाइटिस की वैक्सीन का सर्टिफिकेट होना जरुरी है. जिसके पास ये सर्टिफिकेट नहीं होगा, उसकी यात्रा कैंसिल कर दी जाएगी.
दी जा रही है ट्रेनिंगराजस्थान ने अगले महीने हज यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. इसे देखते हुए हज यात्रियों के लिए ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत की जा चुकी है. राजस्थान हज ट्रेनर्स 13 अप्रैल से ट्रेनिंग देना शुरू करेंगे. इसमें हज यात्रियों को सफर से जुड़ी जानकारी के अलावा इस दौरान क्या सावधानी बरतनी है, इसकी जानकारी दी जाएगी.
First Published :
April 03, 2025, 11:08 IST
homerajasthan
हज से पहले लेनी होगी खास सुई, वरना कैंसिल हो जाएगी यात्रा, आया सख्त ऑर्डर