इंदौर वनडे: भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए छात्रों-दिव्यांगों के लिए स्पेशल प्लान, ऐसे मिलेगा टिकट

भारत–न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के ऐतिहासिक होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ ने दर्शकों के लिए टिकट व्यवस्था का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि इस मैच में छात्रों और दिव्यांग दर्शकों को ध्यान में रखते हुए विशेष श्रेणी की टिकटें उपलब्ध कराई जाएंगी.
इंदौर में होगा सीरीज का समापन
भारतीय पुरुष टीम के लिए साल 2026 की यह पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी. पहले दो वनडे वडोदरा और राजकोट में खेले जाएंगे, जबकि तीसरा और आखिरी मैच इंदौर को सौंपा गया है. एमपीसीए का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम तक पहुंच सकें, इसी वजह से अलग-अलग वर्गों के लिए टिकट कोटा तय किया गया है.
छात्रों के लिए रियायती टिकट
एमपीसीए अपनी पुरानी पहल को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी छात्रों को कम कीमत पर टिकट उपलब्ध करा रहा है. ईस्ट स्टैंड की निचली और दूसरी मंजिल में छात्रों के लिए सीमित संख्या में टिकट रखे गए हैं.
ईस्ट स्टैंड (निचली मंजिल): ₹750
ईस्ट स्टैंड (दूसरी मंजिल): ₹950
एक छात्र केवल एक ही टिकट खरीद सकेगा और यह सुविधा तय कोटा पूरा होने तक ही मान्य रहेगी.
आवेदन और सत्यापन की प्रक्रिया
छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक ऑनलाइन टिकट पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके साथ ही उन्हें वैध पहचान से जुड़े दस्तावेज, जैसे मौजूदा संस्थान का आईडी कार्ड या हालिया शैक्षणिक रिकॉर्ड अपलोड करना होगा. एमपीसीए द्वारा सत्यापन के बाद योग्य आवेदकों को ईमेल या व्हाट्सएप के जरिए खरीद प्रक्रिया पूरी करने के लिए लिंक भेजा जाएगा.पंजीकरण प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे शुरू होगी और 1 जनवरी 2026 को शाम 5 बजे तक या कोटा खत्म होने तक जारी रहेगी.
दिव्यांग दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था
दिव्यांग क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी अलग कोटा रखा गया है. इस श्रेणी में टिकट की कीमत 300 रुपये तय की गई है और सीटें उत्तर-पूर्वी गैलरी में होंगी. आवेदन के दौरान सरकार द्वारा जारी वैध दिव्यांगता प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा. प्रत्येक पात्र व्यक्ति केवल एक टिकट खरीद सकेगा. व्हीलचेयर की जरूरत वाले दर्शकों को मैच के दिन अपनी व्यवस्था स्वयं करनी होगी.
रोहित–कोहली को देखने का मौका
इंदौर वनडे को लेकर उत्साह चरम पर है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सितारों को लाइव देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसकों के पहुंचने की उम्मीद है. वहीं चोट से वापसी कर रहे शुभमन गिल के कंधों पर वनडे कप्तानी की जिम्मेदारी भी हो सकती है. छात्रों और दिव्यांग दर्शकों के लिए एमपीसीए की यह पहल उन्हें बेहद किफायती दर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रोमांच स्टेडियम से महसूस करने का सुनहरा मौका देगी.



