Rajasthan
Special puja organized for the birth and penance welfare festival of the fourth and fifteenth Tirthankar of Jainism. | जैन धर्म के चौथे,पन्द्रहवें तीर्थकर का जन्म व तप कल्याण महोत्सव के लिए विशेष पूजा का आयोजन

शहर के मोती सिंह भोमियों का रास्ता स्थित दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज, दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा में, प्रतापनगर के सैक्टर 8 स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, प्रतापनगर के गोरधन नगर स्थित वासूपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर, पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी ,जग्गा की बावड़ी, तारों की कूंट पर सूर्य नगर के शांति दिगम्बर जैन मंदिर, शांतिनाथ जी की खोह सहित अन्य दिगम्बर जैन मंदिरों में भगवान अभिनन्दन नाथ का जन्म व तप कल्याणक दिवस मनाया जाएगा । 28 फरवरी को छट्ठे तीर्थंकर पद्य प्रभू का मोक्ष कल्याणक महोत्सव भक्ति भाव से मनाया जाएगा।