Special Roti Cover: पाकीजा ने बनाया कमाल का रोटी कवर, मात्र 20 रुपये में सेहत का पूरा ध्यान, 150 महिलाओं को सिखाया सिलाई

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 22, 2025, 12:45 IST
Special Roti Cover: सिलाई और कढ़ाई का काम करने वाली पाकीजा खान ने टिफिन का इस्तेमाल करने वालों के लिए बहुत ही अच्छा उपाय किया है. मात्र 20 रुपये में ऐसा कवर तैयार किया है जो स्वाद और सेहत का ध्यान रखता है. साथ ह…और पढ़ेंX
बीकानेर की एक महिला ने रोटी के लिए स्पेशल कवर बनाया है.
हाइलाइट्स
बीकानेर की महिला ने बनाया स्वास्थ्यवर्धक रोटी कवररोटी कवर 20 रुपए में उपलब्ध, रोटी खराब नहीं होतीपाकीजा खान 15 साल से सिलाई-कढ़ाई का काम कर रही हैं
बीकानेर. आमतौर पर पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल के लिए लंच यानी खाना डालते समय कागज और फॉइल पेपर में डालकर भेजते है जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है और इससे रोटी गीली और खराब हो जाती है. इसी को देखते हुए बीकानेर की एक महिला ने रोटी के लिए स्पेशल कवर बनाया है.
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है ये कवर कपड़े के इस्तेमाल से इस खास कवर को बनाया गया है. इस कवर में रोटी रखना स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है. इस रोटी कवर की खासियत है कि इसमें रोटी गीली नहीं होती है और खराब भी नहीं होती है. ऐसे में यह रोटी कवर स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है.
मोबाइल और रोटी का कवर बनाती है पाकीजा खानमहिला पाकीजा खान ने बताया कि वे घर पर ही अपने हाथों से मोबाइल कवर और रोटी का कवर बनाती है. इसे चार्जर करते समय उपयोग में ले सकते है और गले में लटका सकते है. इसको आराम से धो भी सकते है. अगर यह कवर खराब हो जाए तो इसे पानी से धो भी सकते है. इसमें कई तरह के डिजाइन मोबाइल कवर बनाए है. यह मोबाइल कवर 70 रुपए से लेकर 100 रुपए तक मिलते है.
मात्र 20 रुपये में मिल रहा रोटी कवर इसके अलावा रोटी का कवर भी बनाया है. इसे बच्चे स्कूल में रोटी को इस कवर में डालकर लेकर जाते है तो रोटी खराब नहीं होती है और स्वास्थ्य के लिए अच्छी है. यह रोटी कवर 20 रुपए में बेचा जा रहा है. यह रोटी कवर को आधे घंटे में बनकर तैयार किया गया है.
15 सालों से कर रही सिलाई और कढ़ाई का कामवे बताती है कि वह 15 सालों से यह सिलाई और कढ़ाई का काम कर रही है. वे अब तक 150 महिलाओं को सिलाई सीखा चुकी है. इसके अलावा एक 12 महिलाओं का ग्रुप लगातार काम कर रहा है. यह रोटी कवर को एक बार ले जाने के बाद इसको पानी से धो भी सकते है. इससे प्लास्टिक की चीजों में खाना ले जाना काफी नुकसानदायक है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 22, 2025, 12:45 IST
homelifestyle
स्वाद और सेहत का ख्याल रखेगा कमाल का ये रोटी कवर, मात्र 20 रुपया है कीमत