Rajasthan ACB Big Action : PHED इंजीनियर अशोक जांगिड़ के ठिकानों पर एसीबी का छापा, 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिली

Last Updated:April 20, 2025, 12:02 IST
Rajasthan ACB Big Action : राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक और मोटे शिकार को दबोचा है. ऐसीबी ने आज बांसवाड़ा PHED के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड़ के 14 ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया …और पढ़ें
बांसवाड़ा में PHED अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड़ के 14 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
हाइलाइट्स
राजस्थान ACB ने इंजीनियर अशोक जांगिड़ के 14 ठिकानों पर छापेमारी की.जांगिड़ के पास वैध आय से 161% ज्यादा संपत्ति मिली.ACB के 250 कर्मचारी सर्च ऑपरेशन में जुटे.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान में एक और ऐसा सरकारी इंजीनियर सामने आया है जिसकी प्रोपर्टी का कोई ओर-छोर नहीं है. एसीबी ने उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर आज उसके ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है. यह कुबेर इंजीनियर है बांसवाड़ा में PHED अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का दावा है कि जांगिड़ के पास उनकी वैध आय से अनुमानित 161 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति है. जांगिड़ के 14 ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसमें एसीबी के 250 अधिकारी और कर्मचारी जुटे हैं.
एसीबी के अधिकारियों के अनुसार PHED अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड़ वर्तमान में बांसवाड़ा में पदस्थापित हैं. ऐसीबी ने पिछले दिनों उनके खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया था. उसके बाद आज उनके ठिकानों पर छापामारी शुरू की गई है. यह छापामारी जांगिड़ के जयपुर शहर, पावटा, कोटपूतली, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, मालपुरा, टोंक और बांसवाड़ा में 14 ठिकानों पर की जा रही है.
अभी तक 54 संपत्तियों के दस्तावेज सामने आए हैंएसीबी डीजी के निर्देशन में अब तक के इस सबसे बड़े सर्च ऑपरेशन में 250 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें जुटी हुई हैं. सर्च ऑपरेशन के तहत अब तक करीब 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल अचल संपत्ति होने के दस्तावेज मिल चुके हैं. उनके ठिकानों से करोडों रुपये कीमत के करीब 54 संपत्तियों के दस्तावेज सामने आए हैं. इनमें से 19 अशोक जांगिड़ के नाम से, 3 उनकी पत्नी सुनीता के नाम से और 32 संपत्तिायों के दस्तावेज उनके बेटे निखिल के नाम से मिले हैं. अधीक्षण अभियंता अशोक जांगिड़ और उनके परिजनों के 22 बैंक अकाउंट भी होने की जानकारी सामने आई है.
जयपुर में गुलमोहर लेन में चल रही है कार्रवाईजयपुर में वैशाली नगर स्थित हनुमान नगर के गुलमोहर लेन में जांगिड़ के आवास पर सर्च कार्रवाई चल रही है. एसीबी की टीमें उदयपुर के झाड़ोल के कोच्छ्ला स्थित उनकी खनिज लीज पर भी पहुंची हैं. इसी इलाके के जावद सहित जांगिड़ के अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है. जांगिड़ के परिवार के सदस्यों के नाम पर मिले माइंस के दस्तावेजों को जब्त किया गया है. एसीबी के इस सर्च ऑपरेशन से पूरे पीएचईडी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 12:02 IST
homerajasthan
राजस्थान का ‘कुबेर’ सरकारी इंजीनियर, प्रोपर्टी का नहीं है कोई ओर-छोर…



