Special train with 970 devotees leave for Ayodhya from Jaipur | रेलवे ने राजस्थान के राम भक्तों को दिया तोहफा, 970 तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

जयपुरPublished: Jan 26, 2024 12:11:33 am
Train With 970 Devotees Leave For Ayodhya : जयपुर। अयोध्या स्थित राममंदिर में प्रभु राम के दर्शनों के लिए राजस्थान के बुजुर्गों का पहला दल गुरुवार शाम को स्पेशल ट्रेन से रवाना हुआ। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर जयपुर के जगतपुरा खातीपुरा रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को रवाना किया। इस दल में 970 तीर्थ यात्री हैं।
Train With 970 Devotees Leave For Ayodhya : जयपुर। अयोध्या स्थित राममंदिर में प्रभु राम के दर्शनों के लिए राजस्थान के बुजुर्गों का पहला दल गुरुवार शाम को स्पेशल ट्रेन से रवाना हुआ। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर जयपुर के जगतपुरा खातीपुरा रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को रवाना किया। इस दल में 970 तीर्थ यात्री हैं। इससे पहले कुमावत ने रामभक्तों को अयोध्या की निशुल्क यात्रा कराने के लिए इस ट्रेन की व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल को धन्यवाद दिया।