जोधपुर सहित इन रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, गर्मियों में यात्रियों को होगा आराम

जोधपुर: गर्मी के इस छुट्टी वाले सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं. रेलवे ने अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें अलग-अलग रुटों पर चलाई जा जाएंगी. रेलवे की तरफ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है और यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं. यात्री इन ट्रेनों की जानकारी आरक्षण पोर्टल या नजदीकी रेलवे स्टेशन से प्राप्त कर सकते हैं और समय से टिकट आरक्षित कर अपनी यात्रा सुनिश्चित कर सकते हैं. रेलवे की तरफ से ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा हेतु 2 जोडी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. इस बारे में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जरूरी जानकारी दी है.
ट्रेन संख्या 06067/06068 मदुरै-भगत की कोठी (जोधपुर)-मदुरै साप्ताहिक स्पेशलगाड़ी संख्या 06067, मदुरै-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 14.04.25 को (1 ट्रिप) मदुरै से सोमवार को 10.45 बजे रवाना होकर बुधवार को 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06068, भगत की कोठी (जोधपुर)-मदुरै साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 17.04.25 को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से गुरूवार को 5:30 बजे रवाना होकर शनिवार को 8.30 बजे मदुरै पहुंचेगी.
इन स्टेशन पर होगा ठहरावयह रेल सेवा मार्ग में दिंडुक्कल जं. तिरूच्चिराप्पल्लि, वृद्धाचलम जं., विलुप्पुरम जं., चेंगलपट्टू जं., ताम्बरम्, चैन्नई, सूलूरूपेटा, गुडूर, नेल्लूर, औंगोल, विजयवाडा, खम्मम, वरंगल, बल्लारशाह, चन्द्रपुर, वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाना, पाटन, भीलडी,रानीवाडा, मारवाड भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
कुल इतने डिब्बों से होगी संचालनइस रेलसेवा में 6 थर्ड एसी इकोनोमी, 12 थर्ड एसी और 2 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होगें.
ट्रेन संख्या 06057/06058, चैन्नई- भगत की कोठी (जोधपुर)- चैन्नई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशलगाड़ी संख्या 06057, चैन्नई-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा दिनांक 13.04.25 को (1 ट्रिप) चैन्नई से रविवार को 19.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 06058, भगत की कोठी (जोधपुर)- चैन्नई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा दिनांक 16.04.25 को (1 ट्रिप) भगत की कोठी से बुधवार को 05.30 बजे रवाना होकर गुरूवार को 23.15 बजे चैन्नई पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहरावयह रेल सेवा मार्ग में सूलूरूपेटा, गुडूर, नेल्लूर, औंगोल, विजयवाडा, खम्मम, वरंगल, बल्लारशाह, चन्द्रपुर, वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाना, पाटन, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी व लूनी स्टेशनो पर ठहराव करेगी.
कुल इतने डिब्बों से होगा संचालनइस रेल सेवा में 1 सेकण्ड एसी, 2 थर्ड एसी, 16 द्वितीय शयनयान और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होंगे.