Rajasthan
special worship WILL BE on the occasion of Shab-e-Barat | शब ए बारात का पर्व आज, इबादत में गुजरेगी अकीदतमंदों की रात
जयपुरPublished: Mar 07, 2023 10:46:19 am
मुस्लिम धर्मावलंबी रात भर खुदा की इबादत कर अपनी मगफिरत की भी दुआ करेंगे, इबादत से पहले घरों में पकेंगे मीठे पकवान
जयपुर। खुदा की इबादत का विशेष दिन और गुनाहों की माफी के लिए खास शब ए बारात का पर्व आज मनाया जा रहा है। शब-ए- बारात के पर्व के मौके पर जहां घरों में मीठे पकवान बनाकर लोगों में वितरित किए जाएंगे तो वहीं इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद रातभर मस्जिदों, दरगाह शरीफ में इबादत में व्यस्त रहेंगे।