WhatsApp status resharing control whatsapp new feature let you control who can reshare your status see screenshot how it looks-WhatsApp यूज़र्स हो जाएंगे खुश, स्टेटस के लिए आया नया फीचर, मिलेगी ज्यादा प्राइवेसी और कंट्रोल भी

Last Updated:September 27, 2025, 09:55 IST
WhatsApp एंड्रॉयड बीटा में नया फीचर टेस्ट कर रहा है जिससे यूज़र्स अपने स्टेटस अपडेट्स पर ज्यादा कंट्रोल पा सकेंगे. रीशेयर करते समय असली यूज़र की जानकारी सेफ रहेगी. फीचर 2.25.27.5 वर्शन में बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है.
WhatsApp पर नया फीचर आ रहा है.
वॉट्सऐप हर समय अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स लेकर आता रहता है ताकि चैटिंग और सोशल शेयरिंग का एक्सपीरिएंस और बेहतर बनाया जा सके. अब Meta के स्वामित्व वाला ये इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने एंड्रॉयड ऐप में एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जो यूज़र्स को उनके स्टेटस अपडेट्स पर ज्यादा कंट्रोल देगा. स्टेटस के जरिए लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ फोटो, वीडियो या टेक्स्ट शेयर करते हैं, लेकिन कभी-कभी लोग नहीं चाहते कि उनका स्टेटस कोई अनचाहा व्यक्ति रीशेयर करे. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए WhatsApp इस नए फीचर पर काम कर रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर से स्टेटस लगाने वाले को यह चुनने और मैनेज करने की सुविधा मिलेगी कि उनका स्टेटस कौन रीशेयर कर सकता है. इसके अलावा, जब कोई स्टेटस रीशेयर करेगा, तो असली यूज़र की जानकारी सामने नहीं आएगी, यानी निजी जानकारी सुरक्षित रहेगी.
फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने बताया कि ये फीचर WhatsApp Beta के Android वर्जन 2.25.27.5 में देखा गया है. फिलहाल यह केवल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, जो Google Play Beta प्रोग्राम के जरिए रजिस्टर हैं. भविष्य में इसे और बड़े यूज़र बेस के लिए रोल आउट किया जा सकता है.
फोटो: WAbetaInfo
रीशेयर किए गए कंटेंट के ऊपर स्क्रीन के टॉप पर लेबल दिखाई देगा ताकि यूज़र्स को कन्फ्यूज़न न हो. स्टेटस बनाने वाले को नोटिफिकेशन मिलेगा जब कोई उनका स्टेटस रीशेयर करेगा, लेकिन रीशेयर करने वाले की निजी जानकारी दिखाई नहीं जाएगी.
इस नए फीचर के आने से WhatsApp यूज़र्स को उनके स्टेटस अपडेट्स पर ज़्यादा प्राइवेसी और कंट्रोल मिलेगा और सोशल शेयरिंग का एक्सपीरिएंस और सेफ बनेगा.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
September 27, 2025, 09:55 IST
hometech
WhatsApp यूज़र्स हो जाएंगे खुश, स्टेटस के लिए आया नया फीचर, मिलेगा कंट्रोल



