spend beautiful moments with your partner in venice – News18 हिंदी

निशा राठौड़/उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर वैसे तो अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में अपनी खास पहचान रखता है. लेकिन अगर आप बेस्ट रोमांटिक प्लेस की तलाश कर रहे हैं तो उदयपुर आप के लिए बेस्ट ऑप्शन है. उदयपुर की पिछोला झील किनारे आप अपने पार्टनर के साथ अपने कीमती पल को बिता सकते है. उदयपुर की पिछोला झील इस वैलेंटाइन के लिए बेस्ट रोमांटिक प्लेस है.
उदयपुर शहर को राजस्थान का वेनिस भी कहा जाता है. यहां की पिछोला झील दुनिया की खूबसूरत झीलों में अपनी विशेष पहचान रखती है. इस झील में दो जल महल भी बने हुए हैं, जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षित है. आप अगर अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताना चाहते है तो यहां झील किनारे बने रेस्टोरेंट और घाटों पर समय बिता सकते है. जहा आप को शांत माहौल देखने को मिलेगा.
लंदन और पेरिस की आएगी याद
उदयपुर शहर में बनी पिछोला झील के किनारे आप प्रकृति को अपने करीब महसूस कर सकते हैं. यहां पर ढलता हुआ सूरज देखते हुए आप अपने सुकून भरे पल बिता सकते हैं. वहीं, झील पर पैदल चलने के लिए भी पुल बनाए गए हैं. इसे देखकर आपको लंदन और पेरिस की नदियों की याद आ जाएगी और यहां पर दिखने वाले खूबसूरत नजारे आपका मन मोह लेंगे. हाल ही में इंटरनेशनल मैगजीन के द्वारा भी उदयपुर को बेस्ट रोमांटिक प्लेस में भी शामिल किया गया है. उदयपुर की पिछोला झील किनारे कई रॉयल वेडिंग भी हुई है. जिसमें हाल ही में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी इसी पिछोला झील में बने होटल में की गई थी. जिसमें राघव चड्ढा ने बड़े ही निराले अंदाज में बोट में बारात लेकर अपनी दुल्हन को लेने के लिए पहुंचे थे.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news, Valentine Day Special
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 09:43 IST