Spiders At Home | Get Rid Of Spiders | Desi Home Remedy | Ayurvedic tips | home cleaning tips | pest control |easy home solution

Last Updated:October 19, 2025, 23:30 IST
Makdi Bhagane Ke Tips: घर में मकड़ियों का आतंक परेशान कर रहा है? यह देसी नुस्खा अपनाकर आप मकड़ियों से छुटकारा पा सकते हैं. सरल और किफायती उपाय से मकड़ियां घर से चली जाएंगी और घर रहेगा साफ-सुथरा. आयुर्वेदिक और घरेलू तरीका अपनाकर आप अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं.
भीलवाड़ा: आमतौर पर हर घर में देखा जाता हैं कि घर के किसी कोने में मकड़ी अपना जाला बना देती हैं. जो बार बार हटाने पर भी नहीं हटाता हैं.<br />घर में मकड़ियों के जालों से छुटकारा पाने के लिए सिरका और पिपरमिंट ऑयल का स्प्रे बेहद असरदार माना जाता है. आधा कप सफेद सिरका और आधा कप पानी में 10-12 बूंदें पिपरमिंट ऑयल की मिलाएं, फिर इसे स्प्रे बोतल में डालकर अच्छी तरह हिलाएं. अब इस मिश्रण को घर के कोनों, छतों और खिड़की-दरवाजों के पास छिड़कें. कुछ ही दिनों में मकड़ियां वहां से भाग जाएंगी.
मकड़ियां नींबू और यूकेलिप्टस की गंध से दूर रहती हैं. एक स्प्रे बोतल में आधा कप पानी, आधा नींबू का रस और कुछ बूंदें यूकेलिप्टस ऑयल की मिलाएं. इसे सप्ताह में दो बार कोनों में छिड़कें. इस नेचुरल उपाय से घर में ताजगी भी बनी रहती है और मकड़ियां पास नहीं आतीं.
लौंग और कपूर की खुशबू भी मकड़ियों को पसंद नहीं आती. एक कटोरी में कुछ लौंग और कपूर रखकर कमरे के कोनों में रख दें. इसकी महक से न सिर्फ मकड़ियां भागेंगी बल्कि घर में सुगंध भी फैल जाएगी. इसे हर 10-15 दिन में बदलते रहें ताकि इसका असर बना रहे.
फिटकरी में कीटाणुनाशक गुण होते हैं और यह मकड़ियों व कीड़ों को दूर रखती है. एक लीटर पानी में एक चम्मच फिटकरी घोल लें और इस पानी से दीवारों, खिड़की-दरवाजों और कोनों को पोंछें. यह तरीका घर की सफाई के साथ-साथ मकड़ियों से बचाव में भी मददगार है.
नीम का तेल प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करता है. आधा कप पानी में 2 चम्मच नीम का तेल मिलाकर बोतल में डालें और इसे मकड़ी वाले स्थानों पर स्प्रे करें. यह मिश्रण न केवल मकड़ियों को भगाएगा बल्कि घर में मौजूद अन्य छोटे कीड़ों को भी दूर रखेगा.
दालचीनी की खुशबू मकड़ियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती. आप घर के कोनों या पर्दों के पीछे दालचीनी स्टिक या थोड़ा पाउडर रख सकते हैं. यह प्राकृतिक फ्रेशनर की तरह काम करेगा और मकड़ियों को दूर रखेगा. केवल घरेलू नुस्खे ही नहीं, साफ-सफाई की आदत भी जरूरी है. हफ्ते में कम से कम एक बार कोनों की सफाई करें, दीवारों से धूल हटाएं और अनावश्यक रोशनी बंद रखें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 19, 2025, 23:30 IST
homelifestyle
Tips And Tricks: घर में मकड़ियों का आतंक खत्म…ये देसी ट्रिक तुरंत काम करेगी