Sports Council Captures SMS Stadium Jaipur IPL match Crisis Looms Disappointed Vaibhav Gehlot Responds know what he said | SMS स्टेडियम जयपुर पर खेल परिषद का कब्जा, IPL मैच पर आया संकट, मायूस वैभव गहलोत ने क्या कहा जानें?
नवीनीकृत करने की आवश्यक प्रक्रिया नहीं की गई
राजस्थान के जयपुर खेल अधिकारी करण सिंह ने कहा एमओयू समाप्त हो गया है। हमने उन्हें कई बार नोटिस भेजा है। पर 35 करोड़ रुपए बकाया हैं और इसलिए हम (अकादमी और स्टेडियम का) कब्जा लेने के लिए यहां हैं। एमओयू समाप्त होने के बाद उसे नवीनीकृत करने के लिए जो प्रक्रिया आवश्यक थी वह नहीं की गई थी।
Big News : राजस्थान में एक बार फिर होगा सरकारी स्कूलों का एकीकरण, जानें क्या होगा आधार
21 फरवरी 2024 को समाप्त हो गया था एमओयू
उल्लेखनीय है कि आरसीए क्रिकेट एकेडमी का एमओयू 21 जुलाई 2023 और सवाई मानसिंह स्टेडियम के मैदान का एमओयू 21 फरवरी 2024 को समाप्त हो गया था। खेल विभाग की ओर से आरसीए की ओर से बकाया राशि 35 करोड़ रुपए जमा कराने का भी नोटिस दिया गया था।
आईपीएल के तीन मैच प्रस्तावित
बीसीसीआई आईपीएल कराता है। एसएमएस स्टेडियम जयपुर में 24 मार्च, 28 मार्च और 6 अप्रैल को मैच प्रस्तावित हैं। पर खेल परिषद की कार्रवाई के बाद क्रिकेट प्रेमी आईपीएल मैच को परेशान हैं कि एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल मैच होगा या नहीं?
ERCP : सीएम भजनलाल की 13 जिलों की धन्यवाद यात्रा आज से, अलवर से होगी शुरू
#WATCH | Jaipur: Rajasthan Cricket Association President Vaibhav Gehlot says, “We have sent a request that MoU should be extended but it wasn’t extended. We received notice two days back that the academy (RCA) and the stadium (Sawai Mansingh Stadium) will be seized by the sports… pic.twitter.com/gf27HgfbKF
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 24, 2024