Sports
Sports news: आईटीएफ जूनियर-30 टेनिस टूर्नामेंट में श्रीनिधि बालाजी का अभियान जारी, जया कपूर भी जीती | Sports news: ITF Junior-30 Tennis Tournament
बालक एकल: व्रज गोईल व अश्वजीत सेमीफाइनल में
बालक एकल क्वार्टर फाइनल में व्रज गोईल ने विशाल प्रकाश को 2-6, 6-4, 6-2 से, अश्वजीत सेंजम ने धीरज रेड्डी को 6-4, 5-1(रिटायर्ड) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अन्य मैचों में शंकर हेसनम ने आदित्य मोर को 6-2, 6-2 से, नील शर्मा ने पार्थ देवरुखकर को 6-4, 6-1 से हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की।
बालिका युगल: मेघना-शैवी की जोड़ी फाइनल में
बालिका युगल सेमीफाइनल में मेघना जीडी व शैवी गौरव ने अवनि चितले व आन्या चौबे को 7-6(2), 6-2 से और दूसरे मैच में अलीना फरीद व देवांशी गोहिल ने इनशिया मोहवाला व तमन्ना वालिया को 6-2, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालक युगल सेमीफाइनल में शंकर हेसनम व अश्वजीत सेंजम ने व्रज गोहिल व प्रत्यक्ष को 6-3, 6-3 से और दूसरे मैच में दूसरे सेमीफाइनल में प्रद्युम्न सिंह तोमर व ओम वर्मा ने अनुराग कालंबेला व प्रणव सर्वण कुमार को 7-6, 6.2 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
बालिका युगल सेमीफाइनल में मेघना जीडी व शैवी गौरव ने अवनि चितले व आन्या चौबे को 7-6(2), 6-2 से और दूसरे मैच में अलीना फरीद व देवांशी गोहिल ने इनशिया मोहवाला व तमन्ना वालिया को 6-2, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालक युगल सेमीफाइनल में शंकर हेसनम व अश्वजीत सेंजम ने व्रज गोहिल व प्रत्यक्ष को 6-3, 6-3 से और दूसरे मैच में दूसरे सेमीफाइनल में प्रद्युम्न सिंह तोमर व ओम वर्मा ने अनुराग कालंबेला व प्रणव सर्वण कुमार को 7-6, 6.2 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।