Sports news: Abha Kujur crowned as Miss Chhattisgarh | Sports news: आभा कुजूर को मिस छत्तीसगढ़ का खिताब, मुकेश बने मिस्टर छत्तीसगढ़
रायपुरPublished: Mar 01, 2023 09:04:51 pm
राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग सीएम ट्रॉफी टूर्नामेंट में रायगढ़ की आभा कुजूर मिस छत्तीसगढ़ की ट्रॉफी जीतने में सफल रहीं। वहीं, मिस्टर छत्तीसगढ़ के खिताब पर कोरबा के मुकेश गुप्ता ने कब्जा जमाया।
राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग सीएम ट्रॉफी टूर्नामेंट रायपुर. राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग सीएम ट्रॉफी टूर्नामेंट में रायगढ़ की आभा कुजूर मिस छत्तीसगढ़ की ट्रॉफी जीतने में सफल रहीं। वहीं, मिस्टर छत्तीसगढ़ के खिताब पर कोरबा के मुकेश गुप्ता ने कब्जा जमाया। भिलाई में आयोजित की गई इस स्पर्धा में मेंस फिजिक्स की ट्रॉफी जगदलपुर के अंकित विश्वास अपने नाम करने में सफल रहे। वहीं, दिव्यागं वर्ग में दुर्ग के देवानंद और मास्टर में धमतरी के रमेश हिरवानी ने बाजी मारी। रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग के सचिव मानिक ताम्रकार ने बताया कि इस स्पर्धा में कुल 135 महिला-पुरुष बॉडीबिल्डर ने हिस्सा लिया, जिसमें रायपुर के महिला बॉडीबिल्डर में निक्की गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में 55 किलो में सुनील कुमार द्वितीय स्थान पर रहे।
———–