Sports News: Asian Under-14 Tennis Tournament | Sports News: एशियन अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट में सुहानी को हराकर छत्तीसगढ़ की ईशा शर्मा क्वार्टरफाइनल में

रायपुरPublished: Jul 26, 2023 01:13:50 am
एशियन अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट कैटेगरी 2 में मंगलवार को छत्तीसगढ़ की ईशा शर्मा बालिका प्री-क्वार्टर फाइनल में जीत हासिलकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
रायपुर. एशियन अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट कैटेगरी 2 में मंगलवार को छत्तीसगढ़ की ईशा शर्मा बालिका प्री-क्वार्टर फाइनल में जीत हासिलकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। ईशा के अलावा अन्य वरीयता प्राप्त बालिका खिलाड़ी भी जीत हासिल करने में कामयाब रहीं। भिलाई के बीएसपी टेनिस कॉम्प्लेक्स में खेले गए बालिका प्री- क्वार्टर फाइनल मैचों में ईशा शर्मा ने सुहानी पाठक को 6-0, 6-2 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। अन्य मैचों में प्राची मलिक परी ने तमन्ना नायर को 6-3, 6-1 से, पार्थसारथी अरुण मुंधे ने शिबानी गुप्ते को 6-2, 6-0 से, अविपशा देहुरी ने अंजले मेका को 6-2, 6-2 से, रीत अरोड़ा ने वैदेही शिंदे को 6-0, 6-2 से, सूर्यांशी शेखावत ने संमिथा हरिनी एल को 6-2, 6-1 से, वृंदिका ने पलक मालविया को 6-2, 6-0 से और अहान ने जाह्नवी चौधरी को 6-1, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।