Sports news: Asian Under-14 Tennis Tournament | Sports news: एशियन अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट में भारत की अहान ने जीता दोहरा खिताब
रायपुरPublished: Jul 29, 2023 12:41:07 am
एशियन अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट कैटेगरी 2 में शुक्रवार को खेले गए बालिका एकल और युगल दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबलों में जीत हासिल कर भारत की अहान दोहरा खिताब जीतने में सफल रही।
रायपुर. एशियन अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट कैटेगरी 2 में शुक्रवार को खेले गए बालिका एकल और युगल दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबलों में जीत हासिल कर भारत की अहान दोहरा खिताब जीतने में सफल रही। भिलाई स्थित बीएसपी टेनिस कॉम्प्लेक्स में खेले गए बालिका एकल फाइनल में अहान ने पार्थसारथी अरुण मुंडे को 6-0, 6-3 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, बालिका युगल फाइनल में अहान अपनी जोड़ीदार के साथ व्रंदिका राजपूत ने शिवानी गुप्ते व सूर्यांशी शेखावत को 6-2, 6-2 से शिकस्त देकर दूसरा खिताब अपने नाम कर लिया। इस स्पर्धा के विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के सह सचिव रुपेंद्र सिंह चौहान और एटीएफ सुपरवाइजर प्रबीन नायक, दुर्ग टेनिस संघ के सचिव राजेश पाटिल सम्मानित किया।