UP-हिमाचल की तर्ज पर अब बीच में पढ़ाई छोड़ने पर भी मिलेगी डिग्री, अब साल में 2 बार होगा एग्जाम

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. एक जमाना हुआ करता था, जब स्कूली शिक्षा से निकल कर कॉलेज में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए 3 साल की पढ़ाई और उतनी ही परीक्षाएं हुआ करती थी. लेकिन, अब नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को नए आयाम देने जा रही है. इसी शैक्षणिक सत्र से राजस्थान के कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है. जिससे ना केवल विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान बल्कि व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाएगा. साथ ही, अब कॉलेज से निकलने वाला हर विद्यार्थी को महज शिक्षा नही व्यवहारिक ज्ञान की पूरी नॉलेज होगी.
हिमाचल प्रदेश और यूपी की तर्ज पर राजस्थान में भी कॉलेजों में सेमेस्टर प्रणाली लागू कर दी गई है. इससे विद्यार्थियों के पास कॉलेज में मल्टीपल ऑप्शन उपलब्ध रहेंगे. इतना ही नही, अगर किसी कारणवश विद्यार्थी की पढ़ाई छूट जाती है और दो साल बाद वह एडमिशन लेना चाहता है, तो उसी क्लास में एडमिशन मिल सकेगा. इसके लिए विद्यार्थियों को एबीसी में पंजीयन करवाना आवश्यक है.
सेमेस्टर सिस्टम से होगी पढ़ाई
इस बार कॉलेजों में बीच में पढ़ाई छोड़ने वालों का भी साल बर्बाद नहीं होगा. एबीसी यानी एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में उनका हर डेटा सुरक्षित रहेगा. इसके लिए, विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. पढ़ाई छोड़ने के दो साल बाद भी यदि विद्यार्थी कॉलेज ज्वाइन करता है, तो स्टूडेंट को उसी डेटा से आगे प्रवेश दिया जाएगा. इस साल से कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम लागू हो गया है. अब कॉलेजों में वार्षिक पद्धति की जगह 6-6 माह के सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाई होगी. छात्रों को साल में दो बार एग्जाम देने पड़ेंगे.
ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
एसोसिएट प्रोफेसर ड़ॉ हुकमाराम सुथार बताते है कि एबीसी यानी एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. कन्या पीजी महाविद्यालय में करीब 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए विद्यार्थियों को www.abc.gov.in पर जाकर माय अकाउंट में क्लिक करना होगा. इसके बाद, मेरी पहचान के लिए साइन अप करना होगा, फिर मोबाइल नम्बर दर्ज करने के बाद ओटीपी वेरिफिकेशन किया जाएगा. जिसके तुरंत बाद 12 अंको की आईडी मिलेगी, उसी आईडी पर सूचना कॉलेज के लिंक पर अपडेट करना पड़ेगा. इससे विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा.
.
Tags: Barmer news, Education, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 13:34 IST