Fans mob Shahrukh Khan at Srinagar airport, after Dunki shoot, Kashmir | देखें कैसे शाहरुख़ खान को फैन्स ने घेरा, हुई धक्का मुक्की, किंग खान फिर भी शांत
नई दिल्लीPublished: Apr 29, 2023 01:49:40 pm
Shahrukh Khan Mobbed at Srinagar Airport: एयरपोर्ट पर फैंस के बीच फंसे किंग खान। श्रीनगर एयरपोर्ट पर अपने फैन्स के बीच कुछ इस तरह फस गए शाह रुख खान के होने लगी खींचा-तानी और धक्का मुक्की। एक ऐसा ही वीडियो ट्विटर पर वायरल है जहां भीड़ में फंसे शाह रुख खान का कई लोग अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना रहे हैं। हालांकि शाह रुख के बॉडी गार्ड ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की।
Bollywood actor Shahrukh Khan’s Srinagar visit turns chaotic as fans mob him at the airport
Shahrukh Khan Mobbed at Srinagar Airport: Shahrukh Khan Mobbed at Shimla Airport: बॉलीवुड एक्टर्स की एक झलक देखने के लिए उनके फैन्स हमेशा तैयार रहते हैं। बात अगर बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान की हो तो हम सभी यह अंदाजा लगा सकते है की फैन्स के बीच उनका क्या हाल हो सकता है। इसी का एक नजारा हाल ही में ट्विटर पर वायरल हुए एक वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है। हुआ यूं की बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, तापसी पन्नू अभिनीत अपनी आगामी फिल्म डंकी के लिए कश्मीर में शूटिंग खत्म करने के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे थे। श्रीनगर एयरपोर्ट पर कदम रखते ही उन्होंने अपनी एक झलक से अपने चाहनेवालों को दीवाना कर दिया। इस कदर शाहरुख़ के फैन्स उनके लिए क्रेजी हुए की उन्होंने एक्टर को ही भीड़ ने दबोच लिया। इसी इंसिडेंट का एक वीडियो ट्विटर पर सामने आया है। इसमें अपने चाहनेवालों के बीच फंसे शाहरुख़ अपना संयम बनाए हुए उससे निकलने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।