Sports news: National Master Weightlifting Competition | Sports news: छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने गोवा में दिखाया टैलेेंट, जीते 26 पदक
रायपुरPublished: Feb 15, 2024 12:29:11 am
राष्ट्रीय मास्टर वेटलिफ्टिंग और पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने 26 पदक जीतने का गौरव हासिल किया है।
राष्ट्रीय मास्टर वेटलिफ्टिंग व पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने जीते 26 पदक रायपुर. राष्ट्रीय मास्टर वेटलिफ्टिंग और पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने 26 पदक जीतने का गौरव हासिल किया है। गोवा में आयोजित की गई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के 300 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। पुरुष 60+ आयु वर्ग में छत्तीसगढ़ के मानिक ताम्रकार ने दो स्वर्ण पदक जीते। वहीं, महिला 30+ आयु वर्ग में आशा तिग्गा, 50+ वर्ग में संजीदा खातून, 55+ वर्ग में रत्ना साकिया और 65+ वर्ग में शकुंलता ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। पॉवरलिफ्टिंग में भी आशा तिग्गा, संजीता खातून, कमला देवी और शकुंलता स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं।