Sports news: Players of Chhattisgarh got the gift of tennis academy | Sports news: छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को मिली टेनिस अकादमी की सौगात, मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण…वीडियो भी देखें

रायपुरPublished: Sep 28, 2023 01:17:50 am
छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को बुधवार को प्रदेश की पहली अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेनिस अकादमी की सौगात मिल गई। इस अकादमी के दिसंबर तक खिलाडिय़ों के लिए खुलने के आसार हैं।
रायपुर. छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को बुधवार को प्रदेश की पहली अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेनिस अकादमी की सौगात मिल गई। इस अकादमी के दिसंबर तक खिलाडिय़ों के लिए खुलने के आसार हैं। रायपुर के लभांडी में नवनिर्मित टेनिस अकादमी का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भूपेश वर्चुअल रूप से बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के समापन समारोह के दौरान लोकार्पण किया। इसे 4 एकड़ में 17.75 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस अवसर पर अकादमी की सुविधाओं से संबंधित एक वीडियों की भी प्रस्तुति दी गई। इस अवसर छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा व खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।