Sports news: State level weightlifting competition | Sports news: राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में रायपुर के खिलाडिय़ों ने जीते 6 स्वर्ण समेत 18 पदक

रायपुरPublished: Oct 17, 2023 07:31:23 pm
21वीं राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रायपुर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण समेत 18 पदक जीतने में सफल रहे।
Sports news: राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में रायपुर के खिलाडिय़ों ने जीते 6 स्वर्ण समेत 18 पदक
रायपुर. 21वीं राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रायपुर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण समेत 18 पदक जीतने में सफल रहे। 18 पदकों से साथ रायपुर जिला की टीमें दूसरे स्थान पर रहीं। बालोद में आयोजित की गई राज्य स्पर्धा में पुरुष खिलाडिय़ों ने 5 स्वर्ण, 5 रजत औैर 1 कांस्य पदक जीते। वहीं, महिला खिलाडिय़ों ने 1 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके अलावा रायपुर के युवा वेटलिफ्टर राजा भारती जूनियर बेस्ट लिफ्टर ऑफ़ छत्तीसगढ का खिताब जीतने में सफल रहे। पदक विजेता रायपुर के खिलाडिय़ों को जिला संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।