Sports news: Third State Masters Ranking Table Tennis Competition | Sports news: तृतीय राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रजनीश ओबेराय और रेणुका सुब्बा विजेता
रायपुरPublished: Feb 06, 2024 01:27:43 am
तृतीय राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 40+आयु वर्ग में दुर्ग के रजनीश ओबेराय पुरुष वर्ग में और रायपुर की रेणुका सुब्बा महिला वर्ग में विजेता ट्रॉफी जीतने में सफल रहीं।
तृतीय राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रायपुर. तृतीय राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 40+आयु वर्ग में दुर्ग के रजनीश ओबेराय पुरुष वर्ग में और रायपुर की रेणुका सुब्बा महिला वर्ग में विजेता ट्रॉफी जीतने में सफल रहीं। रायपुर स्थित सप्रे शाला टेबल टेनिस हॉल में खेेले गए राज्य स्पर्धा के 40+पुरुष फाइनल में रजनीश ओबेराय ने रायपुर के निशांत को 2-1 से हराकर पहले स्थान पर रहे। रायपुर के शैलेश डागा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला एकल फाइनल में रेणुका सुब्बा ने रायपुर की प्रमिला ठाकुर को 2-0 से शिकस्त देकर खिताब जीता। बिलासपुर की शिखा पांडे तीसरे स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ वेटरंस टेबल टेनिस समिति के चेयरमैन प्रदीप जनवदे, प्रदेश संघ के सचिव सार्थक शुक्ला, रायपुर संघ के विनय बैसवाड़े, प्रदीप जोशी ने विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत किया।
अन्य वर्गों में इन्होंने मारी बाजी
पुरुष एकल 50+ वर्ग: विजेता-गिरिराज बागड़ी रायपुर, उपविजेता-अरविंद कुमार रायपुर,्र तृतीय-हनी अरोरा बिलासपुर।
60+ वर्ग: विजेता- शेन स्टीफन रायपुर, उपविजेता-पवन सादीजा रायपुर, तृतीय-अरुण बावरिया।
65+ वर्ग: विजेता- के. रविशंकर बिलासपुर, उपविजेता-पीएन मजुमदार कोरिया,
तृतीय- अजीत बेनर्जी रायपुर।
70+वर्ग: विजेता-केबी सिंह रायपुर, उपविजेता- एबी पुरंग दुर्ग, तृतीय- प्रदीप सूद दुर्ग।
महिला 60+वर्ग: विजेता- ईरा पंत रायपुर, उपविजेता- सरबरी मोइत्रा बिलासपुर, तृतीय- गौरी डे बिलासपुर।