sports quota recruitment issue | खेल कोटा भर्ती मामला : सभी जिला मुख्यालयों पर कलक्टर्स को सौंपा जाएगा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन
राजस्थान मे खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के मूल निवासी खिलाडिय़ों को सरकारी क्षेत्र में नौकरी दिए जाने के लिए बनाई गई स्टेट आउट ऑफ टर्म पॉलिसी में हाल ही में सब इंस्पेक्टर सीधी भर्ती ( उत्कृष्ट खिलाड़ी खेल कोटा ) मे दूसरे राज्य के खिलाडिय़ों को भारी मात्रा में अवसर दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
जयपुर
Published: February 27, 2022 06:59:15 pm
जयपुर। राजस्थान मे खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के मूल निवासी खिलाडिय़ों को सरकारी क्षेत्र में नौकरी दिए जाने के लिए बनाई गई स्टेट आउट ऑफ टर्म पॉलिसी में हाल ही में सब इंस्पेक्टर सीधी भर्ती ( उत्कृष्ट खिलाड़ी खेल कोटा ) मे दूसरे राज्य के खिलाडिय़ों को भारी मात्रा में अवसर दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
राजस्थान टीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी की ओर से उठाए गए मामले की गूंज विधानसभा तक भी पहुंच चुकी है, इस मामले को विधानसभा की कार्रवाई के दौरान ध्यान में लाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी जी ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार को राज्य की खेल कोटा भर्ती में राजस्थान के खिलाडिय़ों को ही शामिल करने की बात कही है, लेकिन सरकार ने अभी तक इसे गंभीरता से नहीं लिया है, वहीें बॉस्केटबाल टीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी ने इस मामले को लेकर राजस्थान पुलिस के महानिदेशक एमएल लाठर व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से लेकर राज्य सरकार में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, राजेन्द्रसिंह गुढ़ा, विधायक हरीश मीणा विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई विधायकों को खिलाडिय़ों के प्रतिनिधिमंडल के साथ ज्ञापन सौंप चुके हैं। और उन सभी ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को इस बारे में पत्र भी लिखा है कि यह राजस्थान के खिलाडिय़ों के साथ अन्याय है, लेकिन मुख्यमंत्री जी ने अभी तक इस मामले को भी गंभीरता से नहीं लिया है, भाटी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में हुई सब इंस्पेक्टर खेल कोटा भर्ती में नियम विरुद्ध 74 मे 28 खिलाड़ी राजस्थान के बाहरी प्रदेशों से चयनकर हमारे राजस्थान के खिलाडिय़ों का हक व अधिकार छीन रही है।
राजस्थान के खिलाडिय़ों का हक नहीं मारा जाए, इसके लिए यह लड़ाई न्याय नहीं मिलने तक जारी रहेगी। भाटी के आह्वान पर राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 28 फरवरी सोमवार को खिलाडिय़ों का प्रतिनिधिमंडल स्थानीय जिला कलक्टर्स को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे। राजस्थान के इतिहास में पहली बार खेल को लेकर प्रदेश भर के खिलाड़ी इतना बड़ा आंदोलन कर रहे हैं, इसी क्रम में जयपुर कलेक्ट्रेट पर सोमवार को प्रात: 11:00 सभी खेलों के खिलाड़ी एकत्रित होकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री जी का नाम ज्ञापन देंगे।
खेल कोटा भर्ती मामला : सभी जिला मुख्यालयों पर कलक्टर्स को सौंपा जाएगा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन
अगली खबर