World

Spouses of H-1B visa holders will get work permit bill placed in Senate in America | अमरीकाः एच-1बी वीजा धारकों के जीवनसाथी को मिलेगा वर्क परमिट, सीनेट में रखा गया बिल

H-1B Visa: अमरीकी सरकार का ये प्रस्ताव उन हजारों भारतीय टेक पेशेवरों के लिए राहत भरी खबर है, जो लंबे समय से ग्रीन कार्ड मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

अमरीकी सीनेट में प्रवासियों को लेकर एक एच-4 वीजा संबंधी अहम बिल पेश किया गया है, जिसे वाइट हाउस का भी समर्थन हासिल है। नेशनल सिक्योरिटी एग्रीमेंट नाम के इस बिल के तहत एच1-बी वीजा धारकों के जीवनसाथी और उनके वयस्क बच्चों को ऑटोमैटिक तरीके से अमरीका में रोजगार करने का अधिकार मिल जाएगा। अमरीकी सीनेट में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक नेतृत्व के बीच लंबी बातचीत के बाद रविवार को घोषित राष्ट्रीय सुरक्षा समझौते में एच-1बी वीजा धारकों के जीवनसाथी को लगभग 10 हजार वर्क परमिट जारी किए जाएंगे। ये वर्क परमिट एच-4 वीजा धारकों को जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि एच-1 वीजा धारकों के पार्टनर्स और बच्चों को एच-4 वीजा जारी किया जाता है। माना जा रहा है कि इस श्रेणी में एक लाख एच-4 वीजाधारक हैं, जिन्हें इस एग्रीमेंट से फायदा होने की उम्मीद है। साथ ही इससे एच-1बी वीजा धारकों के लगभग 250,000 वयस्क बच्चों के लिए भी राहत मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस प्रस्ताव से इमिग्रेंट्स विशेष रूप से भारतीय समुदाय के लोगों को बहुत लाभ होगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj