Sprayed insecticide in the field, then this happened, the family shock | खेत में किया कीटनाशक का छिड़काव, फिर ऐसा हुआ परिजन हैरान
जयपुरPublished: Dec 12, 2022 11:33:50 pm
हनुमान खेत में चने की बिजाई की थी। जिसमें दवाई का छिड़काव कर रहा था। अचानक शाम को उसकी तबीयत बिगड़ गई।

खेत में किया कीटनाशक का छिड़काव, फिर ऐसा हुआ परिजन हैरान
जयपुर। चूरू जिले के सादुलपुर क्षेत्र में खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव (spraying insecticide) करते समय तबियत बिगड़ने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। थानाधिकारी कृष्ण कुमार बलोदा ने बताया कि रणवीर धाणक निवासी गांव भामासी ने मामला दर्ज करवा कर बताया कि उसका भाई हनुमान 10 दिसंबर को खेत में चने की बिजाई की थी। जिसमें दवाई का छिड़काव कर रहा था। अचानक शाम को उसकी तबीयत बिगड़ गई। चक्कर आकर गिरा और बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। बेहोशी हालत में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना का मौका निरीक्षण किया। मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। जांच शुरू कर दी है.