इस पार्क में एक ही जगह देख सकते हैं राजस्थान की प्रसिद्ध इमारतें और फोर्ट, नक्की लेक के शानदार व्यू का ले सकते हैं आनंद

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 22, 2025, 20:21 IST
राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत को संजोय हुए विभिन्न शहरों में बनी ये इमारतें अपने आप में खास है. इन प्रसिद्ध इमारतों के छोटे मॉडल को एक ही जगह पर लाकर सुंदर तरीके से दर्शाया गया है. इनमें मानव निर्मित इमारतों के स…और पढ़ेंX
माउंट आबू का वंडर पार्क
सिरोही : राजस्थान के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू में वैसे तो पर्यटकों के लिए कई पृतक स्थल है, लेकिन माउंट आबू नक्की लेक के किनारे एक ऐसा पार्क भी है, जहां आप एक ही जगह पर राजस्थान की प्रसिद्ध इमारतों के छोटे मॉडल्स को देख सकते हैं. हम बात कर रहे हैं नक्की लेक के वंडर पार्क की.राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत को संजोय हुए विभिन्न शहरों में बनी ये इमारतें अपने आप में खास है.
इन प्रसिद्ध इमारतों के छोटे मॉडल को एक ही जगह पर लाकर सुंदर तरीके से दर्शाया गया है. इनमें मानव निर्मित इमारतों के साथ राजस्थान की पहचान बने पशुओं को भी दिखाया गया है. स्थानीय गाइड विजय राणा ने बताया कि नक्की लेक के पास बने इस सुंदर पार्क में पिंक सिटी जयपुर का हवामहल, सूर्यनगरी जोधपुर का मेहरानगढ़ किला, चित्तौड़गढ़ का विजय स्तम्भ, राजस्थान का राज्य पशु और रेगिस्तान का जहाज ऊंट, रणथम्बोर के टाइगर और रेतीले धोरों को छोटे मॉडल के रूप में दिखाया गया है. इन इमारतों के मॉडल्स की सुंदर बनावट को लोग काफी पसंद करते हैं.
120 दिन में पूरा हुआ था पार्क कामइस पूरे पार्क को तैयार करने में 120 दिन और 800 मेन आवर्स का समय लगा था. माउंट आबू नगरपालिका की ओर से इस कार्य को करवाने के लिए कलकत्ता के सापुल पाल और उनकी टीम को जिम्मेदारी दी गई थी. इस पार्क काम 1 जनवरी 2020 में पूरा हुआ था. आज इस पार्क को देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक आते हैं.
लेक का दिखाई देता है सुंदर नजारायहां पहुंचने के लिए आपको नक्की लेक के परिक्रमा पथ से आना पड़ता है. इसके पास ही आपको आई लव मौत आआबू सेल्फी पॉइंट भी मिल जाएगा. जहां आप माउंट आबू की यादगार लम्हों को सेल्फी के रूप में अपने साथ ले जा सकते हैं. यहां से शाम के समय झील का काफी सुंदर नजारा देखने को मिलता है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
February 22, 2025, 20:21 IST
homerajasthan
इस पार्क में एक ही जगह देख सकते हैं राजस्थान की प्रसिद्ध इमारतें और फोर्ट…