Spring season plantation central park jaipur jda walkers | बसंत ऋतु का स्वागत:पीले फूलों से सजा सेंट्रल पार्क वॉकर्स को लुभाएगा

बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही जेडीए ने शहर के प्रमुख पार्कों में पौधे लगाने की भी शुरुआत कर दी है। पहले चरण में सेंट्रल पार्क में पौधे लगाए जाएंगे। जेडीए इस दफा लोगों को भी अभियान से जोड़ेगा और जन सहभागिता से भी पौधे लगाएगा।
जयपुर
Updated: February 05, 2022 05:45:10 pm
जयपुर। बसंत ऋतु आगमन के साथ ही जेडीए ने शहर के प्रमुख पार्कों में पौधारोपण शुरू कर दिया है। पहले दिन सेंट्रल पार्क में पौधे लगाए गए। यहां सजावटी, फलदार और खुशबूदार पौधे लगाए गए हैं। शनिवार को दो हजार पौधे लगाए गए। यहां 10 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इनमें से पांच हजार पौधे जेडीए लगाएगा और पांच हजार पौधे जन सहभागिता से सृष्टि फाउंडेशन की ओर से लगाए जाएंगे।
जेडीए वन संरक्षक महेश तिवाड़ी ने बताया कि यह मौसम पौधे लगाने के लिहाज से बेहतर है। मार्च तक जेडीए अपने सीमा क्षेत्र के बड़े पार्कों में 1.20 लाख पौधे लगाएगा। सेंट्रल पार्क के अलावा वुडलैंड पार्क, जवाहर सर्किल पर भी पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही जेएलएन मार्ग के दोनों ओर हरित पट्टी में पौधारोपण किया जाएगा।

बसंत ऋतु का स्वागत:पीले फूलों से सजा सेंट्रल पार्क वॉकर्स को लुभाएगा
आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि उम्मीद से बढ़कर किशनबाग का रेस्पॉन्स लोगों ने दिया है। यहां की खासियत लोगों को आकर्षित करती हैं। आने वाले दिनों में यहां और सुविधाओं में इजाफा करेंगे। ताकि लोगों को घूमने—फिरने में दिक्कत न हो।
इधर, किशनबाग में भी होगा पौधारोपण
—नाहरगढ़ की तलहटी में विद्याधर नगर स्थित किशनबाग में विकसित किए गए मरुस्थलीय पार्क ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सैलानियों की संख्या यहां दिन व दिन बढ़ रही है। यहां पर भी जेडीए पौधारोपण कराएगा। खुशबूदार और आकर्षक पौधे कुछ स्थानों पर लगाए जाएंगे।
—अब तक यहां 20 हजार से अधिक सैलानी आ चुके हैं। इसी को देखते हुए जेडीए ने अब यहां सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। इस पार्क को ‘नो स्मोकिंग जोन’ घोषित किया जाएगा।
अगली खबर