हाई-टेक जुए का की अहम कड़ी है ‘स्पाई डिवाइस’, सामने वाले को कर देती है कंगाल, सिस्टम जान पुलिस रह गई हैरान

Last Updated:December 05, 2025, 15:10 IST
Jaipur News : जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई ‘स्पाई डिवाइस’ गैम्बलिंग में सामने वाले को कंगाल करने की कुव्वैत रखती है. यह सामने भले ही अभी आई हो लेकिन बताया जा रहा है कि इसकी सप्लाई बीते 12-13 बरसों से हो रही है. जानें क्या है यह स्पाई डिवाइस और कैसे काम करती है? पुलिस की जांच में अब तक क्या-क्या सामने आया है?
नोटों में लगी यह चिप मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये ऑपरेट होती है.
जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया बैटरीनुमा हाई-टेक डिवाइस रिस्की और अवैध खेल ‘जुए’ में चिटिंग के काम आने वाली चिप है. यह जुए में सामने वाले खिलाड़ी को धोखा देने के लिए काम में ली जाती है. देखने में साधारण बैटरी से लगने वाला यह डिवाइस जुए का पूरा रुख मोड़ सकता है. इसे बनाने वाली कंपनी आज से नहीं बल्कि बीते करीब 13 बरसों से सक्रिय है. जयपुर में यह पहली बार में पकड़ में आया है. पुलिस ने इस हाईटेक खेल से जुड़े तीन अहम कड़ियों से पूछताछ की है. अब पुलिस सभी कड़ियों को जोड़कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि इसकी सप्लाई कहां-कहां हो रही है?
पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब तक दिल्ली के मीरा बाग के संदीप कपूर, उसके बहनोई रोहिणी निवासी अमित बख्शी और कूरियर कंपनी के कर्मचारी राधावल्लभ शर्मा से पूछताछ की गई है. अब तक की जांच में सामने आया है कि यह डिवाइस एक तरह की स्पाई डिवाइस है. इसे जुए खेलने के दौरान नोटों के बीच छिपाया जाता है. मोबाइल एप से कंट्रोल होने वाला यह डिवाइस ताश पत्ती से जुआ खेलने के दौरान सामने वाले के पत्तों को देखकर बता देता है कि उसके पास क्या-क्या कार्ड है.
जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आयाइस डिवाइस को जयपुर एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान पार्सल से पकड़ा गया है. इस पार्सल को दिल्ली से अमित बख्शी ने आन्ध्र प्रदेश के लिए पांच दिन पहले बुक कराया था. यह पार्सल वाया जयपुर होते हुए आंध्रप्रदेश जाना था. वहां शरीफ नाम का शख्स इसे रिसिव करने वाला था. लेकिन पार्सल वहां तक पहुंचता उससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आ गया. उसके बाद इस केस में पुलिस की एंट्री हो गई.
सनराइज नाम की कंपनी करती करती है सप्लाईपुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में सामने आया है कि यह स्पाई डिवाइस चिप आधारित है और बैटरी से संचालित होती है. इस डिवाइस को बेचने का काम सनराइज नाम की कंपनी करती है. पुलिस इस कंपनी की जड़ों को खोदने का काम कर रही है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि दिल्ली के कई गिरोह बरसों से गेम्बलिंग के लिए इस डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं. इसकी कंपनी से संदीप कपूर और उसका बहनोई अमित बख्शी जुड़े हुए हैं.
डिवाइस कहां-कहां सप्लाई किए गए हैंसंदीप बरसों से ऐसे डिवाइस बनाता आ रहा है. वहीं अमित इसकी मार्केटिंग और ऑर्डर का काम संभालता है. अब पुलिस इस बात की तस्दीक करने में लगी है कि इन्होंने इस तरह के डिवाइस कहां-कहां सप्लाई किए. इसे खरीदने वाले गिरोह कौन-कौन से हैं. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही पूरे मामले की कड़िया जोड़ लेगी.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 05, 2025, 15:10 IST
homerajasthan
हाई-टेक जुए का की अहम कड़ी है ‘स्पाई डिवाइस’, सामने वाले को कर देती है कंगाल



