श्रीसंत ने ऐसा क्या किया, जारी हो गया कारण बताओ नोटिस, संजू सैमसन से जुड़ा है कनेक्शन

Agency:भाषा
Last Updated:February 07, 2025, 21:50 IST
केरल क्रिकेट संघ ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज पर संस्था के खिलाफ अपमानजक बयान देने का आरोप लगाया है.केसीए ने इस पूर्व गेंदबाज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. श्रीसंत ने टीवी पर लाइव आकर संजू सैमसन की वक…और पढ़ें
एस श्रीसंत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य तेज गेंदबाज एस श्रीसंत मुश्किलों में घिर गए हैं. टीम इंडिया के इस पूर्व पेसर पर अपने ही राज्य के क्रिकेट संघ के खिलाफ गलत बयानबाजी का आरोप लगा है. विकेटकीपर संजू सैमसन के सपोर्ट में एस श्रीसंत की टिप्पणी से कथित तौर पर नाराज केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. केसीए ने हाल ही में एक मलयालम टीवी चैनल पर पैनल चर्चा के दौरान राज्य क्रिकेट निकाय और सैमसन से जुड़े मामले टिप्पणी की थी. जिसके बाद भारतीय टीम के साथ दो बार विश्व कप जीतने वाले श्रीसंत को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
केसीए ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि श्रीसंत (Sreesanth) को कारण बताओ नोटिस का सैमसन मामले से कुछ लेना देना नहीं है. उन्हें यह नोटिस इस संघ के खिलाफ भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणियों के लिए भेजा गया है. श्रीसंत ने टीवी चर्चा के दौरान कथित तौर पर सैमसन को अपना समर्थन देने का वादा किया. उन्होंने सैमसन को राज्य की टीम में नहीं चुने जाने को लेकर केसीए को कटघरे में खड़ा करते हुए उनकी और केरल के अन्य खिलाड़ियों की रक्षा करने की कसम खाई.
Star या Sony LIV पर नहीं, पाकिस्तान – न्यूजीलैंड – साउथ अफ्रीका ट्राई सीरीज के मैचों का इंडिया में यहां उठाएं लाइव मजा
IND vs ENG Head to Head: कटक में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड… आखिरी बार इस वेन्यू पर इंग्लैंड से कब हुआ था सामना, जानें हेड टू हेड
‘श्रीसंत को मैच फिक्सिंग मामले से बरी नहीं किया गया’श्रीसंत ने यह टिप्पणी उस समय की जब राज्य क्रिकेट बोर्ड भारतीय टी20 टीम के विकेटकीपर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम से बाहर करने पर आलोचना का सामना कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इससे भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम के लिए चुने जाने की उनकी संभावना प्रभावित हुई है. केसीए ने यह भी कहा कि पूर्व तेज गेंदबाज को अभी तक मैच फिक्सिंग मामले से बरी नहीं किया गया है. केसीए ने कहा कि श्रीसंत केरल क्रिकेट लीग फ्रेंचाइजी के सह-मालिक है और केसीए के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी इससे जुड़े अनुबंध का उल्लंघन है.
‘श्रीसंत की तरह किसी और को बचाने की जरूरत नहीं’बयान में कहा गया, ‘केरल क्रिकेट संघ हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहा है.’ राज्य क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि उसने मैच फिक्सिंग के आरोपों का सामना करने वाले श्रीसंत को पूरा समर्थन दिया था. बयान के मुताबिक, ‘श्रीसंत की तरह केरल के किसी और खिलाड़ियों को चाने की जरूरत नहीं है.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 21:41 IST
homecricket
श्रीसंत ने ऐसा क्या किया, जारी हो गया कारण बताओ नोटिस